Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 3rd ODI Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019 के तीसरे वनडे मैच को आप Sony Liv पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा. बता दें दोनों ही टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo: PTI)

India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा. बता दें दोनों ही टीमें इस सीरीज में 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. जहां मेजबान टीम ने पहला वनडे मैच 34 रन से अपने नाम किया था वहीं भारत ने दूसरा मैच 6 विकेट से अपने नाम किया था.

पहले मैच में जहां भारतीय टीम के तरफ से उपकप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया था वहीं दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली ने 104 रन की शानदार पारी खेली. भारत के लिए इस सीरीज में सबसे सुखद खबर ये रही की भारत के सबसे भरोसेमंद मैच फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी अपनी फार्म में आ गए हैं. जी हां धोनी ने जहां पहले वनडे में 51 रन की साहसिक पारी खेली वहीं दूसरे वनडे में जीत को लक्ष्य तक ले गए.

यह भी पढ़ें- India vs Australia: आखिरी वनडे मैच में जीत दर्ज करने के लिए विराट सेना ने बहाया जमकर पसीना, देखें तस्वीर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का आखिरी मैच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर खेला जाएगा. बता दें कि मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार 7.50 से शुरू होगा. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), झाए रिचर्डसन, बिलि स्टानलेक, जेहन बेहेरेनडोर्फ, पीटर सिडल, नाथन लॉयन, एडम जाम्पा, एश्टन टर्नर.

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 7.50 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Sony Liv पर लाइव देख सकते हैं.

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी.

Share Now

\