List Of Indian Cricketers Who Announced Retirement In 2024: इन भारतीय क्रिकेटरों ने 2024 में क्रिकेट को कहा अलविदा, यहां देखें पूरी लिस्ट

पिछले साल की तरह ही अब इस साल भी बड़े-बड़े दिग्गजों ने क्रिकेट को अलविदा बोलकर फैंस को चौंका दिया है, इस लिस्ट में कई बड़े भारतीय खिलाड़ी भी हैं. अभी तो इस साल के सिर्फ 8 महीनें ही गुजरे हैं और इस दौरान भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है. किसी ने एक फॉर्मेट से तो किसी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है.

विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा (Photo Credit: X Formerly As Twitter)

Indian Cricketers Who Announced Retirement In 2024: पिछले साल यानी 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में कईं बड़े दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर पूर्णविराम लगा दिया. इस लिस्ट कई बड़े दिग्गज नाम शामिल रहे. पिछले साल इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad), साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI International Cricket) को अलविदा कह दिया था. India vs Bangladesh Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतते ही टीम इंडिया अपने नाम कर लेगी ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाला वर्ल्ड का पहला देश बन जाएगा भारत

पिछले साल की तरह ही अब इस साल भी बड़े-बड़े दिग्गजों ने क्रिकेट को अलविदा बोलकर फैंस को चौंका दिया है, इस लिस्ट में कई बड़े भारतीय खिलाड़ी भी हैं. अभी तो इस साल के सिर्फ 8 महीनें ही गुजरे हैं और इस दौरान भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है. किसी ने एक फॉर्मेट से तो किसी ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है. चलिए उन भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने साल 2024 में अब तक क्रिकेट के कई प्रारूपों को अलविदा कह दिया है.

इन भारतीय क्रिकेटरों ने 2024 में क्रिकेट को कहा अलविदा

सौरभ तिवारी (इंटरनेशनल क्रिकेट): टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने इस साल अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर पूर्णविराम लगा दिया हैं. सौरभ तिवारी ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. सौरभ तिवारी ने टीम इंडिया के लिए केवल 3 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान सौरभ तिवारी 49 रन ही बना सके. सौरभ तिवारी ने साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू किया था.

वरूण आरोन (इंटरनेशनल क्रिकेट): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज वरुण आरोन को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. इस साल वरूण आरोन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हैं. वरूण आरोन ने टीम इंडिया के लिए 9 टेस्ट मैच में 18 विकेट और 9 वनडे मैचों में 11 विकेट चटकाए.

दिनेश कार्तिक (इंटरनेशनल क्रिकेट): टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के दौरान संन्यास का ऐलान कर दिया. आरसीबी के लिए खेलने के बाद दिनेश कार्तिक ने प्लेऑफ का आखिरी मैच खेलते ही सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. इस दौरान दिनेश कार्तिक 94 वनडे, 60 टी20 इंटरनेशनल और 26 टेस्ट मैच खेले हैं.

केदार जाधव (इंटरनेशनल क्रिकेट): टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केदार जाधव ने भी इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. केदार जाधव पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर थे. केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. केदार जाधव साल 2019 में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा भी थे.

विराट कोहली (टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट): दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनते ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस का चौंका दिया. विराट कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल मैच में 4188 रन के साथ करियर फिनिश किया.

रोहित शर्मा (टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट): टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं. टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का विश्व विजेता बनाने के कुछ ही समय बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर सबको चौंका दिया. रोहित शर्मा ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैच में 4231 रन बनाए हैं.

रवीन्द्र जडेजा (टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट): टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रवींद्र जडेजा ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. रवीन्द्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें रवींद्र जडेजा ने 515 रन बनाने के अलावा 54 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

शिखर धवन (इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट): टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. शिखर धवन ने अपने 17 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 2315 टेस्ट रन, 6793 वनडे रन और 1579 टी20 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान 'गब्बर' ने 17 वनडे शतक और सात टेस्ट शतक भी अपने नाम किए. शिखर धवन ने टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी, उस टूर्नामेंट में शिखर धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसके बाद भी शिखर धवन नहीं रुके, एशिया कप 2014, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2015, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और एशिया कप 2018 में टीम इंडिया के टॉप रन-स्कोरर थे. धवन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2022 में खेला था.

बरिंदर सरन (इंटरनेशनल क्रिकेट): टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. बरिंदर सरन ने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए छह वनडे और दो टी20 मैच खेले थे. इस दौरान तेज गेंदबाज ने कुल 13 इंटरनेशनल विकेट चटकाए. वहीं घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए सरन ने आखिरी बार साल 2021 में खेला था. सरन ने 47 फर्स्ट क्लास विकेट और लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में 45-45 विकेट अपने नाम हैं.

Share Now

\