Kapil Dev Hospitalised After Suffering Heart Attack: कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को हार्ट अटैक (Kapil Dev) आने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल कपिल देव की हालत स्थिर बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कपिल की दिल्ली के एक अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है. वहीं इस खबर के सामने आने के बाद कपिल देव के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. फिलहाल अभी तक यह जानकारी सामने आई है कि कपिल देव को कब दिल का दौरान पड़ा था. लेकिन अब कपिल देव की अब तबियत ठीक बताई जा रही है.

पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (Photo Credits : ANI)

इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को हार्ट अटैक (Kapil Dev) आने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल कपिल देव की हालत स्थिर बताई जा रही है. कपिल की दिल्ली के फोर्टीज अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई है. फोर्टिस एस्कॉर्ट्स की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, क्रिकेटर कपिल देव 23 अक्टूबर को 1:00 बजे फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट ओखला रोड पर आपातकालीन विभाग में सीने में दर्द की शिकायत के साथ आए थे. जिसके बाद उनकी आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई.  वहीं इस खबर के सामने आने के बाद कपिल देव के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. अब कपिल देव की अब तबियत ठीक बताई जा रही है.

बता दें कि भारत के पहले कप्तान हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप इंडिया को दिलाया था. बता दें कि 18 जून 1983 का दिन था जब कपिल देव ने टनब्रिज वेल्स पर जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गये विश्व कप मैच में नाबाद 175 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी जिससे टीम के खिलाड़ियों में यह विश्वास जगाया था कि वह किसी भी परिस्थिति में जीत दर्ज कर सकते हैं.

ट्वीट:- 

भारतीय टीम के महान खिलाड़ी कपिल ने अपने इंटनेशनल करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं. कपिल ने 8 फरवरी 1994 को 432वां विकेट लेकर न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली के सबसे अधिक विकेट लेने के विश्व रिकार्ड को अपने नाम किया था. वाल्श ने 2005 में सन्यास लेने से पहले 519 विकेट का पहाड़ खड़ा किया.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\