ये बड़ा स्पिन गेंदबाज है अश्विन का मुरीद, भारतीय गेंदबाज से सीखे गुर

आस्ट्रेलिया (Australia) के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan lion) ने कहा है कि वह अपनी तुलना रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से नहीं करते हैं क्योंकि वह दोनों अलग तरह के गेंदबाज हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

मेलबर्न, 23 दिसंबर : आस्ट्रेलिया (Australia) के ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan lion) ने कहा है कि वह अपनी तुलना रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) से नहीं करते हैं क्योंकि वह दोनों अलग तरह के गेंदबाज हैं. लॉयन ने कहा कि जब उन्होंने भारत का दौरा किया था तो अश्विन से सीखने की कोशिश की थी.

उन्होंने कहा, "अश्विन विश्व स्तर के गेंदबाज हैं. मैंने उन्हें काफी देखा है खासकर तब जब मैंने भारत का दौरा किया था और वहां उनसे सीखने की कोशिश की. लेकिन वह काफी सावधानी से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं. उनके पास कई सारे वैरिएशन हैं. वह जिस तरह से गति बदलते हैं वो शानदार है." यह भी पढ़ें : खेल की खबरें | भारत ने दूसरे टेस्ट के लिये अभ्यास शुरू किया, गिल नेट्स पर दिखे

उन्होंने कहा, "वह काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं. यह पक्का है. हम एक तरह से समान भी हैं और अलग भी. मैं उनसे अपनी तुलना नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि उनके रिकार्ड अपने आप इस बारे में बताते हैं. उनको सलाम." पहले टेस्ट मैच के दौरान अश्विन ने लॉयन की प्रशंसा की थी और कहा था कि वह दो अलग-अलग गेंदबाज हैं. यह भी पढ़ें : खेल की खबरें | अश्विन से अपनी तुलना नहीं कर सकता : लियोन

आस्ट्रेलिया ने एडिलेड (Adelaide) ओवल मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से हराया था. दोनों टीमें अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगी.

Share Now

\