KXIP vs RR 50th IPL Match 2020: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 50वें मुकाबले में शुक्रवार यानि आज किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी है. टीम के लिए पारी की शुरुआत कप्तान केएल राहुल (K. L. Rahul) और मंदीप सिंह (Mandeep Singh) ने की. टीम को पहला झटका पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मंदीप सिंह के रूप में लगी. मंदीप को राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बता दें कि जोफ्रा आर्चर की जिस गेंद पर मंदीप सिंह आउट हुए वह बाउंसर गेंद सही जगह पर टप्पा खाने के बाद उनकी मुंह की तरफ जा रही थी. इस खतरनाक गेंद पर वह बचने के लिए गलती से अपना बैट लगा बैठे. जिसके बाद ऑफ साइड में खड़े राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने सामने की तरफ ड्राइव लगाते हुए शानदार कैच लपका. बेन स्टोक्स के इस शानदार कैच के बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने भी ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया.
View this post on Instagram
He never fails to strike 🤙🏻 Jofra amongst the wickets - AGAIN!😎 #Dream11IPL #KXIPvRR
बात करें आज के मुकाबले में बारे में तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 12 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल 33 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 38 और क्रिस गेल 38 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 54 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम के लिए आउट होने वाले एक मात्र बल्लेबाज मंदीप सिंह हैं. मंदीप बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.