KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस के बीच कैसे रहें हैं आंकड़ें

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 13वें मुकाबले में आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का सामना केएल राहुल की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है. दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाला आज मुकाबला अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credits: File Photo)

KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 13वें मुकाबले में आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना केएल राहुल (K. L. Rahul) की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ है. दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाला आज मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जाएगा. बात करें आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो मुंबई इंडियंस की टीम को अपने पहले तीन मुकाबले में एक जीत और दो हार मिली है. वहीं केएल राहुल की अगुवाई वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को भी अपने पहले तीन मुकाबले में एक जीत और दो हार मिली है. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश रहेगी कि वह आज का मुकाबला जीतकर इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त करें. मैच से पहले बात करें आईपीएल (IPL) में अबतक दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले एवं बनें प्रमुख रिकॉर्ड के बारे में तो इस प्रकार हैं-

- आईपीएल टूर्नामेंट में अबतक किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस की टीम 24 बार आमने-सामने हो चुकी है. इनमें किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई के खिलाफ 11 बार जीत हासिल की है, वहीं मुंबई इंडियंस ने पंजाब के खिलाफ 13 बार सफलता हासिल की है.

- आईपीएल 2019 में पंजाब और मुंबई की टीम दो बार आमने-सामने हुई थी. जिसमें पंजाब और मुंबई की टीम ने क्रमशः एक-एक सफलता हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- IPL Updates: यहां पढ़ें आईपीएल में अबतक सबसे ज्यादा 200 रन बनाने वाली टीमों के नाम

- भारत से बाहर दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं. इनमें से पंजाब और मुंबई की टीम ने एक-एक सफलता हासिल की है.

- आईपीएल में अबतक पंजाब के लिए केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ सर्वाधिक 289 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 6 विकेट चटकाए हैं.

- वहीं मुंबई के लिए किरोन पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक 417 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 12 सफलता प्राप्त की है.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले जानें वाला आज का मुकाबला शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 7.00 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण 7.30 बजे से किया जाएगा.

Share Now

\