India vs New Zealand 3rd ODI 2019: कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीसरे वनडे मैच में हासिल की खास उपलब्धि, दोनों ने मिलकर झटके 100 विकेट
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल (Photo Credit: File Photo)

India vs New Zealand 3rd ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे मैच में आज भारतीय टीम के युवा स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने मिलकर अपने नाम संयुक्त रूप से एक उपलब्धि हासिल कर ली है. जी हां इन दोनों युवा गेदबाजों ने मिलकर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 100 विकेट की पार्टनरशिप कर ली है.

बता दें कि कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के लिए 38 वनडे मैच खेलते हुए 36 इनिंग्स में 77 विकेट अपने नाम किए हैं. कुलदीप यादव का वनडे कैरियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर छ विकेट है. यादव ने इस दौरान एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.

यह भी पढ़ें- India tour of New Zealand 2019: न्यूजीलैंड दौरे पर कप्तान विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका

वहीं युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम के तरफ 38 वनडे मैच खेलते हुए 37 इनिंग्स में 68 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. युजवेंद्र चहल ने इस दौरान दो पांच विकेट अपने नाम किए हैं. चहल ने फिलहाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है. चहल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवे वनडे मैच में 42 रन देकर छ विकेट झटके थे.