केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने लोकपाल डीके जैन के सामने रखा अपना पक्ष, अब वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं जल्द लिया जाएगा फैसला
हार्दिक पांड्या, कारण जौहर और केएल राहुल (Photo Credits: Instagram)

'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) टीवी शो में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के बाद अब उनके साथ खिलाड़ी केएल राहुल (K. L. Rahul) बुधवार को लोकपाल डीके जैन के सामने पेश हुए हैं और इस मामले में अपना बयान दर्ज करवा दिया है. लोकपाल डीके जैन ने कहा कि हार्दिक पंड्या और केएल राहुल दोनों खिलाड़ियों की सुनवाई पूरी हो चुकी है और वह जल्द ही इस पर कोई फैसला लेंगे.

जैन पूर्व सीएजी विनोद राय की अध्यक्षता वाली सीओए को मामले की रिपोर्ट सौंपेंगे. बता दें कि जनवरी के शुरुआती हफ्ते में कॉफी विद करण का यह विवादित एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था. विवाद बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया था.

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने हार्दिक पंड्या-केएल राहुल को लताड़ा, कहा- पत्नी-बेटी हों अगर साथ तो इनके साथ सफर भी नहीं करूंगा

बता दें कि बाद में बीसीसीआई ने अपने रूख में नरमी दिखाते हुए दोनों खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति दे दी थी. नव नियुक्त लोकपाल डी के जैन ने खुद पांड्या और राहुल को नोटिस भेजने के बारे में जानकारी दी थी. जैन ने कहा था, 'ये नोटिस पांड्या और राहुल को अपना पक्ष रखने के लिए भेजा गया है.'