Who Is Wiaan Mulder: जानिए कौन हैं वियान मुल्डर? जो जानबूझकर नहीं तोड़ पाए ब्रायन लारा का 400 रन का रिकॉर्ड, टीम के लिए लिया ऐसा फैसला कि हैरान रह गए फैंस

वियान मुल्डर का करियर अब नई ऊंचाइयों पर है. उन्होंने 2016 में प्रथम श्रेणी और टी20 डेब्यू किया था, जबकि 2017 में लिस्ट ए और वनडे डेब्यू किया. 2019 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया और 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20I खेला. 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वे दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे

Wiaan Mulder (Photo Credits: @Werries_/X)

South Africa National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Match Scorecard: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 06 जुलाई(रविवार) से बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. जिसमें दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने क्रिकेट इतिहास का एक चौंकाने वाला फैसला लिया, जब उन्होंने ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होने के बावजूद अपनी पारी घोषित कर दी. मुल्डर ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में केवल 334 गेंदों में 367 रन की धमाकेदार पारी खेली और लंच तक क्रीज़ पर डटे रहे. उनकी स्ट्राइक रेट 109.88 थी और फैंस को उम्मीद थी कि लंच के बाद वे जल्द ही 400 रनों के आंकड़े को पार करेंगे. लेकिन, दूसरे सत्र की शुरुआत से पहले ही दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी घोषित कर दी, और मुल्डर नाबाद रह गए. वियान मुल्डर ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले बने दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज़, हाशिम अमला का तोड़ा ये खास रिकॉर्ड

इस हैरान करने वाले फैसले में मुल्डर की अहम भूमिका रही क्योंकि इस मुकाबले में वे खुद टीम की कप्तानी कर रहे हैं. नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा की अनुपस्थिति में केशव महाराज को कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन उनकी चोट के कारण मुल्डर को यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई. उन्होंने टीम के हित में फैसला लेते हुए पारी घोषित कर दी, ताकि गेंदबाज़ों को ज़्यादा समय मिल सके और टीम को जीत दिलाई जा सके. फैंस भले ही निराश हुए हों, लेकिन मुल्डर के इस फैसले को खेल भावना और टीम वर्क की मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है.

जानिए कौन हैं वियान मुल्डर?

वियान मुल्डर का करियर अब नई ऊंचाइयों पर है. उन्होंने 2016 में प्रथम श्रेणी और टी20 डेब्यू किया था, जबकि 2017 में लिस्ट ए और वनडे डेब्यू किया. 2019 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया और 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20I खेला. 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वे दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे थे. अपनी ऐतिहासिक पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट में 1000 रन का आंकड़ा भी पार किया और अब उनके नाम 21* टेस्ट में 1153 रन और 35 विकेट दर्ज हैं. वनडे में उनके खाते में 276 रन और 22 विकेट हैं, जबकि 11 टी20 मैचों में वे 105 रन और 8 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद से अपना डेब्यू किया, जहां वे ब्रायडन कार्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हुए थे, हालांकि उन्हें केवल एक मैच खेलने का मौका मिला.

Share Now

Tags

Brian Lara brian lara 400 brian lara 400 scorecard brian lara highest score brian lara highest score in test brian lara record Cricket History Cricket News Cricket records David Warner Garry Sobers Hanif Mohammad highest individual score in test highest individual score in test cricket highest score in test highest score in test by a player highest test score by a batsman highest test score individual India vs England IPL 2025 Leonard Hutton Mahela Jayawardene Matthew Hayden Mulder SA sa test SA vs ZIM live sa vs zim live telecast in india sa vs zim test sa vs zim test live streaming in india Sanath Jayasuriya Shubman Gill South Africa Cricket south africa national cricket team South Africa vs Zimbabwe south africa vs zimbabwe live south africa vs zimbabwe live streaming in india SunRisers Hyderabad Test Test cricket test highest score batsman Wally Hammond where to watch zimbabwe national cricket team vs south africa national cricket team Wiaan Mulder wiaan mulder innings WORLD RECORD ZIM vs SA Live zim vs sa live streaming in india zim vs sa test zimbabwe vs south africa live आईपीएल 2025 क्रिकेट इतिहास क्रिकेट न्यूज क्रिकेट रिकॉर्ड्स गैरी सोबर्स टेस्ट टेस्ट क्रिकेट डेविड वार्नर दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे ब्रायन लारा ब्रायन लारा रिकॉर्ड भारत बनाम इंग्लैंड महेला जयवर्धने मैथ्यू हेडन लियोनार्ड हटन वर्ल्ड रिकॉर्ड वियान मुल्डर वियान मुल्डर पारी वैली हैमंड शुभमन गिल सनथ जयसूर्या सनराइजर्स हैदराबाद हनीफ मोहम्मद

\