India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st Test 2024 Live Telecast: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज 2024 का पहला मुकाबला 19 सितम्बर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम मैच पर लगभग शिकंजा कस चुकी है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 23 ओवरों में तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 33 रन और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने 308 रनों की मजबूत बढ़त बना ली हैं. India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match Scorecard, यह भी पढ़ें: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने बनाई 308 रनों की मजबूत बढ़त; यहां देखें स्कोरकार्ड
पहले दिन बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज कुछ खास नही रहा और महज 34 रनों पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया की पहली पारी 91.2 ओवरों में 376 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 40 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. बांग्लादेश की पूरी टीम 47.1 ओवरों में महज 149 रन बनाकर सिमट गई.
भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट 2024 मैच के तीसरें दिन का खेल कब और कहां आयोजित किया जाएगा?
भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट 2024 मैच के तीसरें दिन का खेल का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
Where To Watch India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के पास है, जो भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच का प्रसारण अपने टीवी चैनलों स्पोर्ट्स18 और कलर्स सिनेप्लेक्स चैनल पर उपलब्ध कराएगा. जहां फैंस इस रोमांचक मुकाबलें का लाइव प्रसारण देख सकते है.
भारत बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट 2024 मैच के तीसरें दिन का खेल का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देखें?
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के पास है, जो भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म जियो सिनेमा ऐप(JioCinema App) पर फ्री में उपलब्ध कराएगा. वही, फैंस फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर मैच का पास लेकर मुकाबले का लुफ्त उठा सकेंगे. जिसके लिए आपको मैच या सीरीज पास खरीदना होगा. फ्री डिश पर प्रसारण संबंधित जानकरी के लिए नीचें स्क्रॉल करें.
क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट या टी20 सीरीज 2024 का लाइव टेलीकास्ट?