भारतीय क्रिकेटर और इंडिया टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. माही के फैंस के लिए उनके संन्यास की खबर दिल तोड़ने वाली है. हालांकि एमएस धोनी 19 सितंबर से यूएई में होने वाले आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. कैप्टन कूल एमएस धोनी ने खुद को हमेशा शांत दिखाया है. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के जीवन में भी एक समय ऐसा आया जिसमें खुद को संभाल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल था. अपनी प्रेमिका प्रियंका झा (Priyanka Jha) को खोना उनके लिए एक बेहद बड़ा झटका था. धोनी की प्रेमिका प्रियंका झा एक दुर्घटना में गुजर गई थी. इस वास्तविक घटना को सुशांत सिंह राजपूत ने ऑन-स्क्रीन निभाया था.
एमएस धोनी प्रियंका से प्यार करते थे, और उन्होंने प्रियंका के साथ शादी कर जिंदगी बिताने का फैसला किया था. लेकिन कहते हैं न कि हर कहानी का सुखद अंत नहीं होता है वैसे ही माही और प्रियंका की कहानी का भी सुखद अंत नहीं हो सका. दोनों एक दूसरे में अपना आने वाला कल देख रहे थे. उस समय माही को 2003-2004 में जिम्बाब्वे और केन्या के दौरे के लिए इंडिया ए टीम के लिए चुना गया. यह भी पढ़ें: MS Dhoni Announces Retirement from International Cricket: धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा.
विकेटकीपर-बल्लेबाज माही पहले ही एक कीपर और बल्लेबाज के रूप में चमक चुके थे और यहां तक कि त्रिकोणीय राष्ट्र टूर्नामेंट में छह पारियों में उन्होंने 362 रन की शानदार पारी खेली थी. माही ने जल्द ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और अंतरिम कोच रवि शास्त्री का ध्यान आकर्षित किया. टीम 2004 में बांग्लादेश का दौरा कर रही थी. दोनों उस विमान में मिले थे, जहां प्रियंका उन्हें पहचान नहीं पाई थी. प्रियंका ने माही से सचिन तेंदुलकर का ऑटोग्राफ लाने को कहा, माही ने प्रियंका को सचिन का ऑटोग्राफ लाकर दिया.
इसके बाद दोनों ने फोन नंबर एक्चेंज किया और दोनों को प्यार हो गया. दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया. लेकिन माही और प्रियंका के सपने पूरे नहीं हो सके. प्रियंका का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. जब माही अपने दौरे से वापस आए, तो उन्हें इस घटना के बारे में पता चला. इस हादसे से माही पूरी तरह टूट चुके थे.
यह एक ऐसी घटना थी जिसने माही को पूरी तरह से बदल दिया. हालांकि उन्होंने इस हादसे का खुद पर निगेटिव प्रभाव नहीं होने दिया और उन्होंने भारतीय टीम में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया. पूरा देश उन पर गर्व करने लगा और प्रियंका उनके दिल में बसी रहीं. माही ने कुछ सालों बाद अब साक्षी रावत से शादी कर ली. दोनों एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं. दोनों की एक बेटी भी है. हालांकि माही के जीवन से जुड़ी यह घटना आज भी उनके फैंस को इमोशनल कर देती है.