KL Rahul In ODI: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट बतौर कप्तान कुछ ऐसा रहा हैं केएल राहुल का प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े
केएल राहुल (Photo Credits: Twitter)

IND vs SA ODI Series 2024: साउथ अफ्रीका (South Africa) के आगामी दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के वनडे टीम का ऐलान गुरुवार को हो गया. स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) दौरे के वनडे सीरीज (ODI Series) का नेतृत्व करते नजर आएंगे. टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे और टी20 से आराम दिया गया है. इसके बाद रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व करेंगे. वहीं, कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया हैं.

रोहित शर्मा के अलावा कई मुख्य खिलाड़ियों को भी सीमित ओवर्स में आराम दिया गया है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. केएल राहुल पहले भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं. IND vs SA ODI Series 2024: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

केएल राहुल की कप्तानी में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ऐसी है टीम इंडिया

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 19 दिसंबर को दूसरा वनडे और 21 दिसंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा. इसके अलावा इस दौरे पर टीम इंडिया को टी20 और टेस्ट सीरीज भी खेलना है.

वनडे टीम: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/ कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर.

केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीते इतने मुकाबले

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने अब तक 9 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली है. इस दौरान टीम इंडिया ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. केएल राहुल की अगुवाई में साल 2022 में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 वनडे मुकाबले खेले थे और सभी में हार का सामना करना पड़ा था. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की थीं. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2 वनडे में भी शिकस्त दी है.

बतौर कप्तान बल्लेबाजी में ऐसे हैं केएल राहुल के आंकड़े

बता दें कि बतौर कप्तान केएल राहुल के बल्लेबाजी आंकड़े साधारण से रहे हैं. बतौर कप्तान केएल राहुल ने 8 पारियों में 32.14 की औसत और 83.95 की स्ट्राइक रेट से महज 225 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 58 रन रहा है. केएल राहुल ने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. बिना कप्तान केएल राहुल ने 63 वनडे खेले हैं, जिसमें 53.57 की औसत और 88.53 की स्ट्राइक रेट से 2,518 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल 7 शतक और 14 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा है केएल राहुल का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 5 वनडे में 22.00 की औसत और 66.66 की स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं. इस बीच केएल राहुल ने 1 अर्धशतक लगाया है. साउथ अफ्रीका की धरती पर केएल राहुल ने 3 वनडे खेले हैं, जिसमें कुल 76 रन बनाए हैं.

केएल राहुल के वनडे करियर पर एक नजर

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2016 में खेला था. केएल राहुल ने अब तक 72 मैच खेले हैं और इसकी 68 पारियों में 50.79 की औसत और 88.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,743 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 7 शतक और 17 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.