आईपीएल 2019: डेविड वॉर्नर की धमाकेदार वापसी, जड़ा तूफानी अर्धशतक

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने 31 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया है. यह उनका 37वां आईपीएल अर्धशतक है.

Sunrisers Hyderabad opening batsman David Warner | (Photo Credits: File Image)

कोलकाता:आईपीएल के 12वें सीजन का दूसरा मैच आज ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. बता दें कि मैच में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वही दूसरी तरफ केन विलियम्सन (Kane Williamson) के चोटिल होने के कारण हैदराबाद की कमान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को सौंपी गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 11 ओवर में बिना विकेट गवाए 101 रन बना लिए हैं. उसके सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 64 और जॉनी बेयरस्टो 33 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं.

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने 31 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया है. यह उनका 37वां आईपीएल अर्धशतक है, जो कि रिकॉर्ड है. इससे पहले वॉर्नर और गंभीर (Gambhir) के नाम 36-36 अर्धशतक दर्ज थे. यह भी पढ़े-KKR vs SRH, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: कोलकाता बनाम हैदराबाद के मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

कोलकाता और हैदराबाद के बीच अब तक 15 मुकाबले हुए हैं। इनमें से हैदराबाद ने 6, जबकि कोलकाता ने 9 मैच जीते हैं.

वही ईडन गार्डन्स मैदान पर दोनों टीमों के बीच 7 मैच हुए हैं. इनमें से कोलकाता ने 5 और हैदराबाद ने 2 मैच जीते हैं.

ये हैं दोनों टीमें-

कोलकाता की प्लेइंग 11-दिनेश कार्तिक(कप्‍तान), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लोकी फर्ग्‍यूसन और प्रसिद्ध कृष्णा.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11- भुवनेश्वर कुमार (कप्‍तान), डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, शाकिब अल हसन, विजय शंकर, यूसुफ पठान, राशिद खान, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल

Share Now

\