KKR vs SRH 8th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के आठवें मैच में शनिवार यानि आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ है. आईपीएल के इस अहम मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.
बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन में अबतक दोनों ही टीमों को अपनी पहली सफलता हासिल नहीं हुई है. कोलकाता को जहां अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 49 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं वॉर्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ 10 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऐसे में दोनों टीमें आज अपनी पहली जीत के लिए अबू धाबी (Abu Dhabi) में जोर आजमाइश करेंगी.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं-
कोलकाता नाईट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन.
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव.