KKR vs DC 42nd IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेले गए आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 42वें मुकाबले में कोलकाता ने दिल्ली को 59 रन से मात देते हुए इस सीजन की अपनी छठवीं सफलता प्राप्त कर ली है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स द्वारा दिए गए 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 38 गेंद में 47 रन की सर्वाधिक पारी खेली. अय्यर ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके लगाए.
श्रेयस अय्यर के अलावा दिल्ली की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने एक गेंद में शून्य, शिखर धवन ने छह गेंद में एक चौका की मदद से छह, विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत ने 33 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 27, शिमरन हेटमायेर ने पांच गेंद में एक छक्का की मदद से 10, मार्कस स्टोयनिस ने छह गेंद में छह, अक्षर पटेल ने सात गेंद में एक छक्का की मदद से नौ, कागिसो रबाडा ने 10 गेंद में एक चौका की मदद से नौ, तुषार देशपांडे ने तीन गेंद में एक, रविचंद्रन अश्विन ने 13 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 14 और एनरिक नॉर्खिया ने शून्य गेंद में नाबाद शून्य रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: आत्म सम्मान की लड़ाई में रविवार को CSK का मुकाबला RCB के साथ
कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आज फिरकी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 20 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक पांच सफलता प्राप्त की. चक्रवर्ती के अलावा टीम के लिए पैट कमिंस ने तीन और लॉकी फग्र्यूसन ने एक सफलता प्राप्त की. कमिंस ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां मात्र 17 रन खर्च किए, वहीं फग्र्यूसन ने अपने चार ओवरों के कोटे में 30 रन लुटाए.
इससे पहले आज शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नीतीश राणा (Nitish Rana) ने 53 गेंद में 81 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. राणा ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 13 चौके और एक छक्का लगाया.
कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत शुभमन गिल और नीतीश राणा ने की. दोनों खिलाड़ियों ने 1.5 ओवर में 11 रन की साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में गिल नॉर्खिया की गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों लपके गए. शुभमन गिल ने आठ गेंद में दो चौके की मदद से नौ रन की पारी खेली.
इन खिलाड़ियों के अलावा कोलकाता की टीम के लिए आज विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने छह गेंद में तीन, सुनील नारायण ने 32 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 64, कप्तान इयोन मोर्गन ने नौ गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 17 और पैट कमिंस ने शून्य गेंद में नाबाद शून्य रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 में अबतक किन 10 खिलाड़ियों ने लगाए हैं सबसे बड़े छक्के
दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और कागिसो रबाडा ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. एनरिक नॉर्खिया ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 27 रन खर्च किए, वहीं कागिसो रबाडा ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 33 लुटाए. इन गेंदबाजों के अलावा मार्कस स्टोयनिस ने भी दो सफलता प्राप्त की, लेकिन इसके लिए उन्होंने अपने चार ओवरों के कोटे में 41 रन खर्च कर दिए.