Kensington Oval Stadium ODI Stats, WI vs ENG: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे, यहां जानें केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज यानी 6 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया.

WI vs ENG (Photo: @windiescricket/ESPN)

West Indies Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd ODI 2024, Kensington Oval Stadium ODI Stats: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज यानी 6 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन, बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया. जबकि दूसरे वनडे में जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. ऐसे में दोनों टीमों की नजरें तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. तीसरे वनडे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला सकता है. ऐसे में आइए जानतें हैं केंसिंग्टन ओवल मैदान के आंकड़े. यह भी पढें: Sharjah Cricket Stadium ODI Stats, AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे, यहां जानें शारजाह क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े; औसत स्कोर, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीम वनडे में अब तक 107 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इंग्लैंड ने 107 में से 54 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि वेस्टइंडीज को 47 मैचों में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा 6 मैच बेनतीजा रहा है. इससे इतना साफ़ होता है की दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर देखने को मिलती है. हालांकि इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहतर होने के नाते वो ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 49 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कैरेबियाई टीम को 26 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं, 19 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं और 4 मैच बेनतीजा रहे हैं.

पिच रिपोर्ट

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को जहां उछाल के साथ गेंद को स्विंग कराने का भी मौका मिलता है. वहीं, मिडिल ओवर्स में स्पिनरों को भी इस पिच से मदद मिलती है. टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में वनडे मैच के आंकड़े

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम पर अब तक कुल 52 वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 बार जीत हासिल की है, जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 28 बार जीत हासिल की है. वहीं दो मैच बेनतीजा रहा है.

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम पर पहली पारी का औसत स्कोर: 226

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम पर दूसरी पारी का औसत स्कोर: 197

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम पर सर्वोच्च टीम स्कोर इंग्लैंड ने बनाया है. इंग्लैंड ने 20 फरवरी 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट पर 360 रन बनाए थे. इसके अलावा इस मैदान पर सबसे काम स्कोर आयरलैंड ने बनाया है. साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आयरलैंड की टीम 91 रनों पर सिमट गई थी.

है.

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम पर सबसे ज्यादा रन और विकेट किसके नाम है?

केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. क्रिस गेल ने 13 वनडे मैचों में 688 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. इस मैदान पर क्रिस गेल का औसत 52.92 का है. इसके अलावा केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम पर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के अल्ज़ारी शहीम जोसेफ के नाम है. अल्ज़ारी जोसेफ ने 11 मैचों में कुल 28 विकेट चटकाए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोस्टन चेज़, गुडाकेश मोती, मैथ्यू फोर्ड, जेडेन सील्स, शमर जोसेफ

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), विल जैक्स, जॉर्डन कॉक्स, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन (कप्तान), सैम करन, डैन मूसली, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, जॉन टर्नर

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs ENG 2025, Eden Gardens Pitch Stats: कोलकाता में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20, मैच से पहले जानें के एडेन गार्डन की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

ICC Champions Trophy 2025 All Squads: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए न्यूज़ीलैंड समेत इन टीमों ने जारी किया अपना स्क्वाड, यहां देखें सभी टीमों की खिलाड़ियों की पूरी सूची

IND vs ENG T20I Series 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतना विकेट लेते ही इस मामले में बन जाएंगे नंबर वन खिलाड़ी

Suryakumar Yadav Milestone: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में सुर्यकुमार यादव के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, रोहित शर्मा के बाद यह खास कारनामा करने वाले बन सकते हैं दूसरे भारतीय

\