Kane Williamson Milestone: केन विलियमसन ने 32वां शतक जड़ते ही रच दिया इतिहास, इस मामले में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे
Kane Williamson (Photo Credit: X)

Kane Williamson Records: न्यूजीलैंड (New Zealand) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट हैमिल्टन (Hamilton) के सेडॉन पार्क (Seddon Park) में खेला गया. दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर कर सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया. 267 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 94.2 ओवर में महज तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन (Kane Williamson) ने सबसे ज्यादा नाबाद 133 रन बनाए. R Ashwin Milestone: अनिल कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने आर अश्विन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने शुक्रवार को संपन्न हुए हेमिल्टन टेस्ट में भी शतक जमा दिया. पिछली 11 पारियों में यह केन विलियमसन का 7वां शतक है. टेस्ट क्रिकेट में यह केन विलियमसन का ओवरऑल 32वां सेंचुरी है. इस दमदार शतक की बदौलत केन विलियमसन ने एक बड़ा टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. केन विलियमसन सबसे कम पारियों में 32वें शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में केन विलियमसन ने स्टीव स्मिथ, रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है.

अपने करियर की 172वीं टेस्ट पारी में केन विलियमसन ने 32वां शतक ठोका. जबकि स्टीव स्मिथ ने ये कारनामा 174 पारी में किया था. रिकी पोंटिंग ने 176 पारी और सचिन तेंदुलकर ने 179 पारी में 32वां टेस्ट शतक जमाया था. इसके साथ ही वर्तमान में क्रिकेट खेल रहे एक्टिव बल्लेबाजों में केन विलियमसन अब सबसे ज्यादा शतक जमाने के मामले में स्टीव स्मिथ (32) के बराबर पहुंच गए हैं.

इस मामले में पहले पायदान पर पहुंचे

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने हेमिल्टन टेस्ट की चौथी पारी में अपना 32वां शतक लगाया. टेस्ट मैचों की चौथी पारी में यह केन विलियमसन का 5वां शतक था. इस मामले में भी केन विलियमसन पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. केन विलियमसन ने पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान की बराबरी की है. यूनिस खान के नाम भी टेस्ट मैचों की चौथी पारियों में कुल 5 शतक दर्ज हैं.

न्यूजीलैंड को दिलाई जीत

केन विलियमसन ने अपने इस दमदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हेमिल्टन टेस्ट में जीत दिला दी. दक्षिण अफ्रीका ने यहां न्यूजीलैंड को 267 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 242 रन पर सिमट गई थीं. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 211 रन ही बना सकी थी. इस तरह पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका ने 31 रन की बढ़त बनाई. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 235 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह न्यूजीलैंड को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 267 रन का लक्ष्य मिला.