Rabada-Ngidi Return To SA Squad: भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में और 3 से 7 जनवरी 2024 तक केपटाउन में दूसरा टेस्ट खेलेगा. दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुक्री कॉनराड ने कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी को पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल करने की बात कही है. रबाडा को कुछ दिन पहले टखने में चोट लगी थी. हालांकि, कोच कोनार्ड दोनों तेज गेंदबाजों को लेकर काफी आशावादी हैं. उन्होंने कहा, वे टीम का हिस्सा है और 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. दक्षिण अफ्रीकी कोच ने 23 वर्षीय तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी के बारे में कहा, कोएट्ज़ी टेस्ट क्रिकेट में अभी भी नए है. भारत ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका में दिसंबर 2021-जनवरी 2022 में टेस्ट सीरीज खेली थी. जो दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से सीरीज जीती थी.
ट्वीट देखें:
A huge boost for South Africa as Kagiso Rabada and Lungi Ngidi are likely to be available for the first Test against India at the Centurion.#KagisoRabada #LungiNgidi #SAvIND #CricketTwitter pic.twitter.com/9QelVdWRIy
— InsideSport (@InsideSportIND) December 23, 2023