आईपीएल 2019: कैफ ने अश्विन की खेल भावना पर उठाये सवाल, जोस बटलर को ऐसे किया था आउट; देखें Video
Ravichandran Ashwin (Photo Credits: File Image)

जयपुर. आईपीएल में सोमवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 185 रन का लक्ष्य दिया. राजस्थान और पंजाब के बीच चल रहे आईपीएल (IPL 2019) मैच में उस वक्त विवाद पैदा हो गया जब आर अश्विन ने राजस्थान (Rajasthan) के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Butler) को मांकड़ आउट कर दिया. ज्ञात हो कि आईपीएल में पहला मौका है जब कोई खिलाड़ी मांकड़ आउट हुआ हो.

इस पुरे वाकये के सामने आने के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अश्विन की खेल भावना को लेकर सवाल उठा दिया. इसे लेकर कैफ ने ट्वीट किया कि-

बताना चाहते है कि मैच के 13वें ओवर में अश्विन संजू सैमसन को गेंदबाजी कर रहे थे तभी अचानक से वो रुक गए और उन्होंने देखा कि नॉन स्ट्राइक एंड पर बटलर क्रीज के बाहर हैं और उन्होंने बेल्स उड़ा दी. अश्विन ने मांकड़ की अपील की और थर्ड अंपायर ने बटलर (Jos Butler) को आउट दे दिया. बटलर ने 69 रनों की पारी खेली और आईपीएल में अपना 7वां अर्धशतक लगाया. इस प्रकार अश्विन (Ashwin) ने बटलर (Butler) को किया आउट-

गौरतलब है कि इससे पहले पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन बनाए. उसके लिए क्रिस गेल (Chris Gayle) ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. उन्होंने आठ चौके और चार छक्के लगाए. सरफराज खान ने 46 रन बनाए. गेल ने अपनी पारी के दौरान छह रन बनाते ही आईपीएल (IPL 2019) में चार हजार रन पूरे कर लिए. उन्होंने इसके लिए 112 पारियां खेलीं. गेल ने इस मामले में सनराइजर्स हैदराबाद  (SRH) के डेविड वॉर्नर (David Warner) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. वॉर्नर ने 114 पारियां खेलीं थीं.