लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) अपनी कोहनी की चोट से जूझ रहे न्यूजीलैंड के खिलाप घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. बोर्ड ने आर्चर को पूरी तरह फिट होने तक टीम से बाहर रखा है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस खबर की पुष्टि की है. काउंटी चैंपियनशिप में अपनी फिटनेस साबित करने उतरे आर्चर ससेक्स की ओर से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते समय परेशानी में दिखे थे. छब्बीस साल का यह तेज गेंदबाज पहले भी कोहनी की चोट से परेशान रहा है, जिसके कारण वह भारत के खिलाफ दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे. Jofra Archer के हाथ की 29 मार्च को होगी सर्जरी, IPL के शुरूआती मैच कर सकते हैं मिस
बता दें कि जोफ्रा आर्चर चोट के चलते आईपीएल में नहीं खेल पाए, इसके अलावा वह 2020 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे. आईपीएल से बाहर होने के बाद खुद को टेस्ट सीरीज में मैच फिट रखने के उद्देश्य से आर्चर घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे. जहां उनकी कोहनी की पुरानी चोट फिर उभर आई. ससेक्स की ओर से अपना पहला मुकाबला खेल रहे आर्चर ने पहली पारी में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए.
Get well soon, @JofraArcher 🙏
— England Cricket (@englandcricket) May 16, 2021
ससेक्स के हेड कोच इयान सालिस्बरी ने शनिवार को कहा कि अगर आप आज के दिन को देखें तो वह कल गेंदबाजी नहीं कर पाएगा। आपको ईसीबी से पूछना होगा। उन्होंने कहा कि जब भी जोफ्रा गेंदबाजी नहीं कर पाता है तो एक नेतृत्वकर्ता और टीम के रूप में आप हताश होते हो. अगले महीने इंग्लैंड को दो टेस्ट की सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है. इस सीरीज के लिए मंगलवार को टीम की घोषणा होने की उम्मीद है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड को भारत के खिलाफ स्वदेश में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत चार अगस्त से होगी.