भारतीय टीम के इस एलिजिबल बैचलर ने की सगाई

सौराष्ट्र को पहला रणजी खिताब दिलाने के दो दिन बाद तेज गेंदबाज कप्तान जयदेव उनादकट ने रविवार को सगाई कर ली. पोरबंदर के इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी मंगेतर रिन्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यह खबर दी है.

क्जरिकेटर यदेव उनादकट (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली: सौराष्ट्र को पहला रणजी खिताब दिलाने के दो दिन बाद तेज गेंदबाज कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने रविवार को सगाई कर ली. पोरबंदर के इस 28 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी मंगेतर रिन्नी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए यह खबर दी है. उनादकट ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन करते हुए बंगाल के खिलाफ सौराष्ट्र को रणजी ट्राफी जिताई हैं. फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.

उन्होंने दिल के इमोजी और एक अंगूठी के साथ तस्वीर साझा करके लिखा ,‘‘ छह घंटे, दो वक्त का खाना और एक मड केक.’’ यह भी पढ़ें: सबा करीम ने कहा- रणजी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डीआरएस न होने से अंपायरिंग प्रभावित नहीं होगी

भारतीय टेस्ट खिलाड़ी और सौराष्ट्र के उनके साथी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने उन्हें बधाई देते हुए कहा ,‘‘ परिवार में स्वागत है रिन्नी. मुझे बहुत खुशी है कि उनादकट को उसके जीवन का प्रेम मिल गया. ’’

बाए हाथ के गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 7 वंडे मैच खेले है जिसमे उन्होंने 8 विकेट हासिल किये हैं, वहीं 10 टी20 मैच में 14 विकेट हासिल किये हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Highest Wicket-Taker in History of SMAT: घरेलू क्रिकेट के इतिहास में जयदेव उनादकट के नाम जुड़ा सुनहरा रिकार्ड, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज़

Hyderabad Beat Kolkata, IPL 2025 68th Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाई तबाही; यहां देखें SRH बनाम KKR के मैच का स्कोरकार्ड

SRH vs KKR, IPL 2025 68th Match 1st Inning Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 279 रनों का लक्ष्य, हेनरिक क्लासेन ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

SRH vs KKR, IPL 2025 68th Match Live Toss And Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\