
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 1st Test Match 2025 Day 4: इंइंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 20 जून(शनिवार) से लीड्स(Leeds) के हेडिंग्ले ग्राउंड्स(Headingley Grounds) में खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन टीम इंडिया के नियंत्रण में रहा. भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 23.5 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं और उसे इंग्लैंड पर 96 रनों की बढ़त मिल चुकी है. पहली पारी में 471 रन बनाने के बाद भारत ने गेंदबाज़ी में भी दम दिखाया और इंग्लैंड को 465 रन पर रोक दिया था. दूसरी पारी की शुरुआत में यशस्वी जायसवाल (4) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 66 रनों की अहम साझेदारी की. सुदर्शन ने 30 रन बनाए जबकि कप्तान शुभमन गिल अंत में 6 रन बनाकर नाबाद हैं. केएल राहुल 47 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं. इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स और कप्तान बेन स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली. यह भी पढ़ें: Rishabh Pant New Milestone: WTC इतिहास में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, इस मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ बन गए पहले भारतीय बल्लेबाज
टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले लीड्स टेस्ट में उम्दा गेंदबाजी की. पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 83 रन देते हुए 5 विकेट लिए. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह विदेशी टेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा पांच हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में जसप्रीत बुमराह ने पूर्व कप्तान कपिल देव की बराबरी की. इस बीच जसप्रीत बुमराह और कपिल देव के विदेशों में किए प्रदर्शन की तुलना करते हैं.
जसप्रीत बुमराह ने महज इतने टेस्ट में लिए (विदेशों में) 12 बार 5 विकेट हॉल
टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में निरंतर छाप छोड़ी है. जसप्रीत बुमराह ने महज 33 मैचों में 12 बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में 5 विकेट लिए हैं, जबकि कपिल देव को इसी मुकाम तक पहुंचने के लिए ठीक दोगुने मैचों (66) की जरूरत पड़ी थी. किसी अन्य भारतीय तेज गेंदबाज के नाम विदेशों में, 10 पारियों में 5 विकेट हॉल नहीं हैं. इशांत शर्मा ने 9 बार, 5 विकेट लिए हैं.
तटस्थ मैदान पर जसप्रीत बुमराह ने खेला है महज 1 टेस्ट
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपने करियर में एक भी तटस्थ टेस्ट नहीं खेला था, जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक खेला है. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल था और उस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला था.
विदेशों में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह
कपिल देव के 215 विदेशी टेस्ट विकेट किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा हैं. इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह 163 विकेट लेकर कपिल देव और इशांत शर्मा (207) से पीछे तीसरे पायदान पर हैं. विदेशी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का औसत 19.38 है. विदेशी परिस्थितियों में कम से कम 100 विकेट लेने वाले किसी अन्य भारतीय तेज गेंदबाज का औसत 30 से कम नहीं है. कपिल देव का विदेशी परिस्थितियों में औसत 32.85 है.
जीते हुए मैचों में शानदार रहे जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया ने अब तक जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में 12 विदेशी टेस्ट जीते हैं. जसप्रीत बुमराह ने इन मैचों में 14.39 की जबरदस्त औसत से 76 विकेट लिए हैं. जहीर खान (83) और इशांत (82) ही ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने घर से बाहर जीते गए टेस्ट मैचों में उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं. इस बीच, कपिल देव महज चार विदेशी टेस्ट जीत का हिस्सा रहे हैं. कपिल देव ने उन जीते हुए मैचों में 19.25 की औसत से 16 विकेट लिए थे.
कुछ ऐसा है दोनों गेंदबाजों का टेस्ट करियर
अपने टेस्ट करियर में जसप्रीत बुमराह ने 46 टेस्ट में 210 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी औसत (19.33) फिलहाल 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट (5 विकेट हॉल- 14) वाले गेंदबाजों में सबसे बेहतर है. इस मामले में किसी भी दूसरे गेंदबाज का औसत 20 से कम नहीं है. 131 टेस्ट मैचों में 29.64 की औसत से 434 विकेट लेकर कपिल देव अभी भी टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. कपिल देव ने 23 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे.