James Anderson Retirement: महज 19 साल की उम्र में किया डेब्यू, 21 साल तक मचाया कोहराम; यहां देखें जेम्स एंडरसन के कुछ खास रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले थे. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे पायदान पर जेम्स एंडरसन हैं. जेम्स एंडरसन ने अपना 188वां टेस्ट मैच खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

जेम्स एंडरसन (Photo Credits: Twitter)

James Anderson Retirement: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (England National Cricket Team) ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West IndiesCricket Team) को पारी और 114 रन के बड़े अंतर से हरा दिया हैं. इंग्लैंड की टीम की इस जीत में गस एटकिंसन (Gus Atkinson) ने शानदार गेंदबाजी की. गस एटकिंसन ने मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड की ओर से टेस्ट डेब्यू करते हुए गस एटकिंसन 10 विकेट हॉल लेने वाले 8वें गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इस साल मई महीने में एलान किया था कि वो जुलाई में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद रिटायर हो जाएंगे.

अब इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन के विशाल अंतर से मात दी है. इसी के साथ जेम्स एंडरसन का साल 2003 में शुरू हुआ करियर पर अब विराम लग लगा है. जेम्स एंडरसन ने अपने आखिरी टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों में मिलाकर 4 विकेट चटकाए. अब चलिए जेम्स एंडरसन के कुछ खास रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं. ENG vs WI 1st Test 2024: भारी हार की कगार पर वेस्टइंडीज, इंग्लैंड को जीत के लिए करना होगा तीसरे दिन का इंतजार

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन वर्ल्ड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बतौर तेज गेंदबाज रिटायर हुए हैं. जेम्स एंडरसन ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया. जेम्स एंडरसन ने कुल 188 टेस्ट मैच खेले. वहीं अपने इंटरनेशनल करियर में जेम्स एंडरसन ने कुल 400 मुकाबलों खेले हैं. जेम्स एंडरसन के नाम कुल 991 विकेट दर्ज हैं.

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 269 विकेट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 विकेट चटकाए हैं. तेज गेंदबाजों की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व घातक गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ ने लिए थे. ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम 949 विकेट दर्ज हैं. आज के दौर में जेम्स एंडरसन के लिए 900 से अधिक इंटरनेशनल विकेट ले पाना एक तेज गेंदबाज के लिए मुश्किल नजर आ रहा है.

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले थे. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे पायदान पर जेम्स एंडरसन हैं. जेम्स एंडरसन ने अपना 188वां टेस्ट मैच खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

जेम्स एंडरसन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2003 में खेला था. इसके बाद अगले 21 साल के भीतर जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट मैच खेले. इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट मैच खेले हैं. मौजूदा खिलाड़ियों में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच जो रूट (141) ने खेले हैं.

700 टेस्ट विकेट लेने वाले वर्ल्ड के पहले गेंदबाज

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) टॉप पर हैं. मगर जेम्स एंडरसन ने एक तेज गेंदबाज होते हुए 700 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का अनोखा कारनामा किया है. ऐसा जेम्स एंडरसन से पहले कोई भी तेज गेंदबाज नहीं कर पाया था. जेम्स एंडरसन का टेस्ट करियर 704 विकेट के साथ समाप्त हुआ. वेस्टइंडीज के जोशुआ डी सिल्वा जेम्स एंडरसन का आखिरी शिकार बने. मौजूदा समय का कोई तेज गेंदबाज 400 विकेट भी पूरा नहीं कर पाया है, इसलिए 700 विकेट का जादूई आंकड़ा छू पाना मुश्किल है.

Share Now

\