Ishan Kishan: ईशान किशन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में ऋषभ पंत को पछाड़ा, ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बने

IND vs AUS 1st T20: विशाखापट्टनम के मैदान पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने बल्ले से कोहराम मचाया. ईशान किशन ने अहम समय पर 39 गेंदों में 2 चौके और पांच छक्कों की मदद से 58 रनों की शानदार पारी खेली.

Ishan Kishan (Photo Credit: X)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) की फाइनल की हार को भुलाते हुए टीम इंडिया एक नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरी थीं. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ महज 2 मैच खेलने वाले ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. इस मुकाबले में ईशान किशन ने अहम समय पर कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की मैच मैच जिताऊ साझेदारी करते हुए टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया. IND vs AUS T20 Series 2023: भारतीय टी20 टीम की कमान संभालने वाले 13वें कप्तान बने सूर्यकुमार यादव, यहां देखें सभी कप्तानों का प्रदर्शन

इस मुकाबले में ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 2 चौकों के अलावा 5 छक्के भी शामिल थे. अपनी इस पारी के दम पर ईशान किशन ने युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक खास रिकॉर्ड तोड़ते हुए बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एक नया कीर्तिमान भी बनाने का काम किया.

इस मामले में ईशान किशन ने ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में जब ईशान किशन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो उस समय टीम इंडिया 209 रनों का पीछा करते हुए 11 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा चुकी थी और इसके कुछ देर बाद ही टीम को 22 के स्कोर पर दूसरा विकेट भी गिर गया. यहां से ईशान किशन ने कप्तान सूर्यकुमार के साथ मिलकर ना केवल पारी को संभाला बल्कि तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला भी शुरू किया. ईशान किशन अब टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम दर्ज था. ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में चार छक्के अपनी पारी के दौरान लगाए थे.

अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर ईशान किशन ने एक और रिकॉर्ड में एमएस धोनी और ऋषभ पंत की बराबरी कर ली है. ये टी20 इंटरनेशनल में ईशान किशन का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दूसरा अर्धशतक था. इसी के साथ अब ईशान किशन एमएस धोनी और ऋषभ पंत के साथ 2 अर्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले पायदान पर केएल राहुल हैं. केएल राहुल ने अब तक विकेटकीपर की भूमिका में खेलते हुए तीन अर्धशतकीय पारी खेली हैं.

टी20 इंटरनेशनल में 16 पारी के बाद आया ईशान किशन का अर्धशतक

बता दें कि टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछली 16 पारियां बल्ले से कुछ खास नहीं रही थी, जिसमें वह 37 रनों की सबसे ज्यादा इनिंग ही खेल सके थे. इस दौरान ईशान किशन 7 बार दहाई का आंकड़ा भी छूने में सफल नहीं हुए थे.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को विशाखापट्टनम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 208 रन बनाई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 110 रनों की शानदार पारी खेली.

टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर सांघा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला रविवार यानी 26 नवंबर को खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

\