
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम किया. भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया. जबकि दूसरे वनडे में भी मेहमान टीम 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. वहीं तीसरे वनडे में 142 रनों से धूल चटाई. तीसरे वनडे में 142 रन की जीत भारत की वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी जीत है. यह सीरीज टीम के खिलाड़ियों के लिए काफी अहम थी. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करना था. इस सीरीज में टीम इंडिया को उन सभी सवालों के जवाब मिले, जिसकी तलाश की जा रही थी. हालांकि इस बीच एक बुरी खबर यह भी थी की जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए. ऐसे में आइए इन तीन पॉइंट्स से समझते हैं की टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पूरी या अधूरी है.
प्लेइंग 11 की तस्वीर हुई साफ
इस सीरीज से पहले सभी के मन में यह सवाल था की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी. पहले वनडे में जब यशस्वी जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन किए तो ऐसा लगा शायद टीम लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के साथ जाए और इस मामले में फिर श्रेयस अय्यर अपनी जगह प्लेइंग 11 से खो बैठे. फिर यह मन में था की विराट कोहली और शुभमन गिल कहां खेलेंगे. हालांकि दूसरे और तीसरे वनडे के बाद इन सभी सवालों पर विराम लग गया.
विराट कोहली की प्लेइंग 11 में वापसी हुई. जबकि कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी नजर आई. वहीं नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर ने अपने दमदार प्रदर्शन से जगह पक्की की. नंबर पांच पर केएल राहुल एक विकेटकीपर के रूप में खेलेंगे. लेकिन यहां पर ऋषभ पंत का भी विकल्प होगा. वहीं ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्सर पटेल का खेलना लभगभ तय है. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की फिटनेस की समस्या होती है तो हर्षित राणा मोर्चा संभालेंगे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने भी तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन किया. जिसका मतलब एक विकल्प आपके पास और है. इसके अलावा स्पिनर में कुलदीप यादव या वरुण चक्रवर्थी में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
विराट और रोहित की फॉर्म में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर सभी की निगाहें थी. हालांकि इन दोनों दिग्गजों ने निराश भी नहीं किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी लय में आ चुके हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मुक़ाबले में लंबे समय के बाद वनडे में शतक जमाया, तो वहीं विराट कोहली ने तीसरे वनडे में 52 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में आने के संकेत दिए. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए यह एक बड़ा पॉजिटिव पॉइंट है.
क्योंकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम पूरी तरह से अलग नज़र आ रही थी. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर सवाल उठने लगे थे. टीम से बाहर किए जानें की बातें होने लगी थी.
नए चेहरों ने अच्छा प्रदर्शन किया
टीम इंडिया के लिए तीसरे अच्छी बात यह रही की नए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. चाहे वो हर्षित राणा या वरुण चक्रवर्ती दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. दोनों खिलाड़ियों को डेब्यू करना मौका मिला, जिसका उन्होंने फायदा उठाया और अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया. ऐसे में टीम इंडिया की गेंदबाजी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले काफी मजबूत नजर आ रही है. हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों में कुल 6 चटकाए. वहीं वरुण चक्रवर्ती को सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला. लेकिन टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.