Shikhar Dhawan Career Finished!! क्या खत्म हुआ शिखर धवन का क्रिकेट करियर? बीसीसीआई के इस फैसले ने दी सवाल को तुल
शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिला रहा है. आईपीएल में अच्छे फॉर्म के वजह से टीम में वापसी की उम्मीद थी, शिखर धवन आगमी एशियन गेम्स के लिए जाने वाली टीम में उनको टीम में बुलाया जा सकता है लेकिन जब कल टीम का ऐलान हुआ तो बीसीसीआई के फैसले ने सबको चौका दिया क्योकि रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में टीम का ऐलान किया गया जिसमे उनको जगह नहीं मिली है.
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने लगातार सीरीज के लिए काफ़ी व्यस्त है. भारत तीनो फोर्मेट सीरीज के लिए इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां वनडे और टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा के कप्तानी में खेली जा रही है लेकिन टी20 के लिए हार्दिक पंड्या की वापसी होगी जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम पांच मैचो की सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई भविष्य को ध्यान में रख कर लगातार युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है जिसके कारण शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिला रहा है. आईपीएल में अच्छे फॉर्म के वजह से टीम में वापसी की उम्मीद थी. यह भी पढ़ें: एशियाई खेल के लिए भारत की पुरुष टीम का ऐलान, रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में खेलेगी टीम इंडिया, रिंकू सिंह को मिला स्क्वाड में जगह
फिर भी उनके चाहने वालो को उम्मीद था कि शिखर धवन आगमी एशियन गेम्स के लिए जाने वाली टीम में उनको टीम में बुलाया जा सकता है लेकिन जब कल टीम का ऐलान हुआ तो बीसीसीआई के फैसले ने सबको चौका दिया क्योकि रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में टीम का ऐलान किया गया जिसमे उनको जगह नहीं मिली है. जिसके बाद फैंस के मन में सवाल आया शुरू हो गया है कि क्या उनका करियर ख़त्म हो गया या वर्ल्ड कप टीम में वापसी होगी जिसके वजह से इस टीम में उनको नहीं चुना गया है.
एशियन गेम्स की टीम में न चुने जाने का मतलब हो सकता है. वो ये कि सेलेक्टर्स ने शायद धवन को संकेत दे दिया है कि उनका करियर खत्म हो गया है. धवन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 10 दिसंबर 2022 को खेला था. इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं. धवन को लेकर सेलेक्टर्स क्या सोच रहे हैं यो तो साफ तभी पता चलेगा जब वनडे वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान होगा. अगर टीम में धवन का नाम आता है तो उनका करियर बचा है लेकिन अगर नाम नहीं आता है तो फिर ये पक्का ही हो जाएगा कि सेलेक्टर्स धवन को अब और मौके देने के मूड़ में नहीं है.