Ireland vs South Africa 2nd ODI Scorecard: दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को दिया 344 रनों का विशाल लक्ष्य, ट्रिस्टन स्टब्स ने महज 81 गेंदों पर जड़ा ताबड़तोड़ 112 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 4 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड को 139 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.

ट्रिस्टन स्टब्स (Photo Credits: X)

Ireland National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 2nd ODI Match Scorecard: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 4 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड को 139 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. आयरलैंड की कमान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के कंधों पर हैं. जबकि, साउथ अफ्रीका (South Africa) का कमान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) संभाल रहे हैं. अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका अब सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में ऊतरेगी, जबकि आयरलैंड इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. Ireland vs South Africa 2nd ODI Live Playing XI Update: रोमांचक मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं आयरलैंड और साउथ अफ्रीका, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

इस बीच दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 78 रन जड़ दिए.

यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:

साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 343 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से ट्रिस्टन स्टब्स ने सबसे ज्यादा नाबाद 112 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. अपनी इस शानदार पारी के दौरान ट्रिस्टन स्टब्स ने 81 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के लगाए. ट्रिस्टन स्टब्स के अलावा काइल वेरिन ने 67 रन बनाए.

आयरलैंड की टीम को कर्टिस कैम्फर ने पहली बड़ी सफलता दिलाए. आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग, कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन और गेविन होए ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. आयरलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 344 रन बनाने हैं. आयरलैंड की टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 1st ODI 2024 Live Toss Updates: पहले वनडे में वेस्टइंडीज महिला टीम ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Best Test Playing XI Of 2024: टेस्ट क्रिकेट में इस साल इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, यशस्वी जयसवाल समेत इन खिलाड़ियों को बेस्ट प्लेइंग इलेवन ऑफ़ द इयर में मिला मौका

PAK vs SA 3rd ODI 2024 Mini Battle: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका आखिरी वनडे की मिनी बैटल में होगी जबरदस्त टक्कर, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख

PAK vs SA 3rd ODI 2024 Preview: जोहानसबर्ग में लाज बचाने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान सूपड़ा साफ करने के इरादे से तैयार, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

\