Ireland vs South Africa, 1st T20I Scorecard: पहले टी20 मुकाबले में आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका के सामने रखा 172 रनों का टारगेट, कर्टिस कैम्फर और नील रॉक ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला टी20 मुकाबला आज यानी 27 सितम्बर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा हैं.
South Africa National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team 1st T20I Match Scorecard: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का पहला टी20 मुकाबला आज यानी 27 सितम्बर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जा रहा हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा. यह दोनों मैच अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहले टी20 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच अबतक कुल पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सभी मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी हैं. इस सीरीज में आयरलैंड को अपने पहले जीत की तलाश उतरी हैं. Ireland vs South Africa, 1st T20I Live Playing XI: पहले टी20 मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं साउथ अफ्रीका और आयरलैंड, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
अबू धाबी में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 26 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 171 रन बनाए हैं. आयरलैंड की तरफ से कर्टिस कैम्फर ने सबसे ज्यादा 49 रनों की धुआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान कर्टिस कैम्फर ने 36 गेंदों पर एक छक्के और छह चौके लगाए. कर्टिस कैम्फर के अलावा नील रॉक ने 37 रन बनाये.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
साउथ अफ्रीका की टीम को ओटनील बार्टमैन ने पहली कामयाबी दिलाई. साउथ अफ्रीका की ओर से पैट्रिक क्रूगर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. पैट्रिक क्रूगर के अलावा नकाबा पीटर, वियान मुल्डर, ओटनील बार्टमैन और ब्योर्न फोर्टुइन ने एक-एक विकेट चटकाए. साउथ अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 172 रन बनाने हैं. दोनों ही टीम इस मुकाबले को लेकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी.