Ireland vs South Africa, 1st T20I Key Players To Watch: पहले टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी आयरलैंड, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ़्रीका (Photo Credits: Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Ireland National Cricket Team: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का पहला टी20 मुकाबला आज यानी 27 सितम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में भारतीय समयानुसार रात नौ बजे से खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा. यह दोनों मैच अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. पहले टी20 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. IRE vs SA 1st T20I 2024 Pitch Report: अबू धाबी में बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या गेंदबाजों का रहेगा जलवा, यहां जानें साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के पहले टी20 मुकाबले की पिच रिपोर्ट

टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. वनडे सीरीज के भी सभी मुकाबले अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह सीरीज साउथ अफ्रीका की टीम के लिए आसान नहीं होगी. हाल ही में साउथ अफ्रीका की टीम को अफगानिस्तान के हाथों यूएई में हार का मुंह देखना पड़ा था. जहां अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से सीरीज में मात दी थी.

दूसरी तरफ आयरलैंड ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया था. तब से आयरलैंड अपनी टीम में सुधार करने की लगातार कोशिश कर रहीं हैं. कर्टिस कैंफर और मार्क अडायर जैसे खिलाड़ी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. हालांकि, साउथ अफ्रीका जैसी टीम के सामने आयरलैंड को कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच अबतक कुल पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सभी मुकाबलों में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी हैं. इस सीरीज में आयरलैंड को अपने पहले जीत की तलाश होगी.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

ट्रिस्टन स्टब्स: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स पिछले 5 मैचों में सबसे ज्यादा 175 रन बनाए हैं. आज के मुकाबले में ट्रिस्टन स्टब्स अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.

मार्क अडायर: मार्क अडायर मिडिल आर्डर में आकर आयरलैंड के लिए तेजी से रन बनाते हैं. मार्क अडायर 4 ओवर गेंदबाजी भी करते हैं. पिछले 5 मैचों में मार्क अडायर ने 75 रन बनाए हैं और 8 विकेट लिए हैं.

क्रेग यंग: क्रेग यंग ने भी आयरलैंड के लिए पिछले कुछ मुकाबलों में शंकर गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट चटकाए हैं. क्रेग यंग पावर प्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं. आज के मुकाबले में भी आयरलैंड की टीम को क्रेग यंग से काफी उम्मीदें होंगी.

एडेन मार्कराम: साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है. एडेन मार्कराम के बल्ले से रन नहीं निकलें हैं. आज के मुकाबले में एडेन मार्कराम कोहराम मचा सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, मार्क अडायर, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, क्रेग यंग, बेन व्हाइट.

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), रीज़ा हेंड्रिक्स, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, जेसन स्मिथ, वियान मुल्डर, एंडिले सिमेलाने, ब्योर्न फॉर्च्यून, लुंगी एनगिडी, ओट्टनील बार्टमैन, लिज़ाद विलियम्स.