मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. आईपीएल सहित दुनिया भर में होने वाली विभिन्न टी-20 लीग्स में बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है. आईपीएल में कई बार गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा हैं. इस बार लीग का चैम्पियन बनने की संभावना, उस टीम की ज्यादा है, जिसके स्पिन गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. आईपीएल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं, जिनके आगे बल्लेबाजों के पैर लड़खड़ाए हैं. IPL: आईपीएल में आरसीबी के बल्लेबाजों ने मचाया हैं कोहराम, ठोके हैं सबसे ज्यादा शतक
आईपीएल में इन गेंदबाजों ने ली हैं सबसे ज्यादा हैट्रिक
अमित मिश्रा
इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अमित मिश्रा सबसे आगे हैं. अमित मिश्रा ने आईपीएल करियर की पहली हैट्रिक साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ ली थी. साल 2011 में अमित मिश्रा ने अपनी दूसरी हैट्रिक डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ चटकाई थी. साल 2013 में अमित मिश्रा ने तीसरी हैट्रिक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए पुणे वॉरियर्स केखिलाफ हासिल की थीं. आईपीएल में अमित मिश्रा ने कुल 154 मैच खेले और 166 विकेट चटकाए हैं.
युवराज सिंह
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आईपीएल में दो बार हैट्रिक ली हैं. साल 2009 में युवराज ने दो बार हैट्रिक ली थी. उस समय किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले युवराज सिंह ने पहली बार हैट्रिक आरसीबी के खिलाफ ली थी. इसकेे बाद युवराज ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ ये कारनामा किया था. युवराज सिंह के नाम आईपीएल में 132 मैचों में 36 विकेट दर्ज हैं.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा एक बार हैट्रिक ले चुके हैं. रोहित शर्मा ने यह कमाल मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था. तब रोहित डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते थे. आईपीएल में रोहित शर्मा के नाम 213 मैचों में 15 विकेट दर्ज हैं.
रोहित शर्मा के मखाया एंटिनी, अजीत चंदेला, सैमुअल बद्री, एंड्रयू टाय, सैैम कुरैन, प्रवीण तांबे, श्रेयस गोपाल, हर्षल पटेल, लक्ष्मीपति बालाजी, जयदेव उनादकट, शेन वाटसन, अक्षर पटेल, प्रवीण कुमार और सुनील नरेन ने भी आईपीएल में एक-एक बार हैट्रिक ले चुके हैं.