IPL: वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने बतौर कप्तान पहले ही मैच में मचाया तहलका, इस लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल
आईपीएल (Photo Credits: Wikipedia)

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) का रोमांच अपने चरम पर है. हर साल की तरह इस साल भी सभी टीमों के कप्तान अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान केएल राहुल (K. L. Rahul) ने अबतक सर्वाधिक 595 रन बनाए हैं. राहुल के बल्ले से इस दौरान 52 चौके और 20 गगनचुंबी छक्के निकले हैं. मौजूदा सीजन में केएल राहुल सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भी टॉप पर चल रहे हैं. पंजाब की टीम ने न्यूजीलैंड में केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन को देखकर आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए उन्हें अपना नया कप्तान नियुक्त किया था. बात करें आईपीएल में ऐसे पांच कप्तानों के बारे में जिन्होंने अपने पहले ही मैच में टीम की अगुवाई करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट फैंस का दिल जीता, तो वो इस प्रकार हैं-

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer):

भारत के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 25 अप्रैल साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का नया कप्तान नियुक्त किया गया. अय्यर ने अपने पहले ही मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंद में 93 रन की नाबाद विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. अय्यर ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान तीन चौके और 10 शानदार छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल 2020 के धूमधड़ाके में एंकरिंग का तड़का लगा रही हैं Tanya Purohit, यहां पढ़ें उनसे जुड़ी जानकारियां

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard):

इस लिस्ट में दूसरा नाम कीरोन पोलार्ड का आता है. पोलार्ड ने 10 अप्रैल 2019 में रोहित शर्मा की गैर मौजुदगी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की अगुवाई करते हुए पंजाब के खिलाफ सनसनीखेज जीत दिलाई. दरअसल पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को जीत के लिए 198 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. जवाब में मुंबई की टीम ने पोलार्ड की कप्तानी भरी पारी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. पोलार्ड ने इस मैच में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंद में तीन चौके और 10 छक्के की मदद से 83 रन की पारी खेली.

आरोन फिंच (Aaron Finch):

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान आरोन फिंच का नाम आता है. फिंच ने पुणे वॉरियर्स (Pune Warriors India) के लिए माइकल क्लार्क (Michael Clarke) की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई करते हुए पंजाब के खिलाफ जीत दिलाई. इस मुकाबले में उन्होंने 42 गेंदों में 64 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली. इस पारी के दौरान उन्होंने आठ चौके और दो शानदार छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें- RR vs MI 45th IPL Match 2020: Jofra Archer ने किया एक और चमत्कार, पकड़ा ऐसा कैच की सब के जुबां से निकला वाह उस्ताद

मुरली विजय (Murali Vijay):

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का नाम आता है. विजय ने डेविड मिलर (David Miller) की जगह टीम की अगुवाई करते हुए गुजरात लॉयन्स (Gujarat Lions) के खिलाफ 41 गेंद में 55 रन की सुझबुझ भरी पारी खेली. विजय ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान छह चौके लगाए.

एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist):

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने छह मई 2008 में डेक्कन चार्जर्स (Deccan Charges) की अगुवाई करते हुए चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. गिलक्रिस्ट ने इस मुकाबले में 36 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. गिलक्रिस्ट ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए.