IPL Playoff 2022, GT vs RR: गुजरात और राजस्थान के बीच आज होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

बता दें कि लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस की टीम 20 अंक लेने के बाद अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रही थी, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. आज होने वाले पहले क्वालीफायर में गुजरात और राजस्थान की टीमों में एक से एक धुरंधर मौजूद हैं जिनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों टीमों के पास घातक गेंदबाज हैं.

गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का पहला क्‍वालिफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के बीच कोलकाता में खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन में डेब्‍यू करने वाली गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए नॉकआउट के लिए क्‍वालिफाई किया, जबकि राजस्‍थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर रही. पहले क्वालीफायर मैच में पहले जो जीता वो सीधे फाइनल तक जाएगा, जबकि हारने वाली टीम को एक मौका और मिलेगा. IPL Playoff 2022, GT vs RR Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें गुजरात और राजस्थान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

बता दें कि लीग स्टेज में गुजरात टाइटंस की टीम 20 अंक लेने के बाद अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर रही थी, जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. आज होने वाले पहले क्वालीफायर में गुजरात और राजस्थान की टीमों में एक से एक धुरंधर मौजूद हैं जिनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों टीमों के पास घातक गेंदबाज हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम की निगाहें को एक बार फिर स्टार बल्लेबाज जोस बटलर पर टिकी होंगी जो ओरेंज कैप की लिस्ट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में शीर्ष पर हैं. वहीं पर्पल कैप की लिस्ट में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होगी. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार भी विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करेगी.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर-

हार्दिक पांड्या

पिछले मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेलकर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनमें कितना दम है. पांड्या आज के पहले क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. पांड्या ने इस सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं. इस सीजन में हार्दिक पांड्या ने 13 मैचों में 413 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं.

जोस बटलर

जोस बटलर ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़ें हैं. 146.96 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 629 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज पर आज सबकी नजरें रहेंगी. इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाकर लगातार ओरेंज कैप पर कब्जा बनाए रखने वाले बटलर पिछले कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन से निराश दिखे हैं लेकिन आज बड़े मुकाबले में वो राजस्थान रॉयल्स के सबसे खास खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, कुलदीप यादव.

Share Now

संबंधित खबरें

Indian Cricketers Retired In 2024: इस साल इन दिग्गजों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, अश्विन समेत इन खिलाड़ियों के संन्यास से भावुक फैंस की आंखें हुई नम

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बड़ौदा ने मुंबई को दिया 159 रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\