IPL: यह रही आईपीएल इतिहास में Hat Trick लेने वाले सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
आईपीएल (Photo Credits: Wikipedia)

IPL: देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच होने वाला संघर्ष हमेशा रोचक होता है. क्रिकेट के मैदान में कभी बल्लेबाजों को गेंदबाजों के उपर हावी होते हुए देखा जाता है तो कभी गेंदबाजों को बल्लेबाजों पर. इस रोमांचक जंग में कभी-कभी बल्लेबाज गेंदबाजों के उपर कहर बनकर टूटते हुए छक्के चौकों की बरसात कर देते हैं, तो कभी-कभी गेंदबाजों का कहर बल्लेबाजों पर टूटता है. क्रिकेट के मैदान में गेंदबाजों का हमेशा सपना होता है कि वह अपनी शानदार गेंदबाजी के दौरान हैट्रिक प्राप्त करें. इस प्रयास में कई गेंदबाज सफल भी हुए हैं. ऐसे में अगर बात करें आईपीएल में हैट्रिक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों के बारे में तो सभी खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है-

बता दें कि आईपीएल इतिहास का पहला हैट्रिक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) ने लिया था. बालाजी ने अपनी यह उपलब्धि साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- IPL: यहां पढ़ें टॉप 3 भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम जिन्होंने आईपीएल में डाले हैं सर्वाधिक मेडन ओवर

इसके अलावा आईपीएल में अबतक सर्वाधिक बार हैट्रिक प्राप्त करने का रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) के नाम है. मिश्रा ने साल 2008 में दिल्ली के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अपना पहला हैट्रिक प्राप्त किया. इसके अलावा उन्होंने साल 2011 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरा और साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ अपना तीसरा हैट्रिक प्राप्त किया.

अमित मिश्रा के बाद आईपीएल में दुसरे स्थान पर सर्वाधिक हैट्रिक प्राप्त करने का रिकॉर्ड युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के नाम है. युवराज ने अपना पहला हैट्रिक साल 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ प्राप्त किया. इसके अलावा उन्होंने अपना दूसरा हैट्रिक साल 2009 में ही पंजाब के लिए खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ प्राप्त किया.