मुंबई: टीम इंडिया के 2 दिग्गज पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक साथ इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) से संयास लिया था. पिछले साल 15 अगस्त को धोनी ने अचानक संन्यास की घोषणा कर सबको चौंकाया और इसके तुरंत बात ही रैना ने भी अपने पूर्व कप्तान की जमात में शामिल होने ऐलान कर दिया. अब सीएसके (CSK) के बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक और बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया अगर धोनी अगले आइपीएल (IPL) में नहीं खेलेंगे तो वह भी संन्यास ले लेंगे. IPL 2021: केकेआर-सीएसके मुकाबले से पहले Suresh Raina ने छूए Harbhajan Singh के पैर, देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो
सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे पास 4-5 साल बाकी हैं. इस साल हम आईपीएल खेल रहे हैं और अगले साल से दो और टीमें उतरेंगी. जब तक मैं आईपीएल खेलूंगा, सीएसके की ओर से ही उतरूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस साल हम अच्छा करेंगे.
सुरैश रैना ने आगे कहा कि अगर माही भाई अगले सीजन में नहीं खेलेंगे तो मैं भी नहीं खेलूंगा. हम 2008 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं. अगर इस साल हम जीत गए तो मैं उन्हें अगले सीजन में खेलने के लिए कहूंगा. उन्होंने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगा. अगर वे नहीं खेले तो मुझे नहीं लगता है कि मैं किसी दूसरी आईपीएल टीम के साथ खेल सकूंगा.
बता दें कि सीएसके ने इस सीजन में अच्छी शुरुआत की है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आईपीएल सीजन 14 को 4 मई को स्थगित कर दिया गया. बचे 31 मैच सितंबर-अक्टूबर में यूएई में होने हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके के तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है. मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब पर कब्जा किया है.
आईपीएल इतिहास में सुरेश रैना सबसे पहले 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम सबसे पहले 3 हजार और 5 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी है. रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा 5448 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.