IPL Auction 2023: भारत के इन धुरंधरों ने शानदार प्रदर्शन से मचाया तहलका, ऑक्शन में मिल सकती है बड़ी रकम

IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन कल होने वाला हैं. ऐसे में इस बार आईपीएल ऑक्शन में कई भारतीय खिलाड़ी मालामाल हो सकते हैं. यहां जानें उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं.

आईपीएल ऑक्शन 2023 (Photo Credits: File Photo)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस सीजन के लिए कल यानी 23 दिसंबर को कोच्चि (Kochi) में ऑक्शन का आयोजन किया गया हैं. इस बार आईपीएल की नीलामी में कई धुरंधर खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऐसे में इस ऑक्शन में कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिनपर सबसे बड़ी बोलियां लगाई जा सकती हैं. इन खिलाड़ियों ने घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया हैं.

आईपीएल में भाग लेने वाले सभी 10 टीमें 23 दिसंबर को ऑक्शन में बोली लगाती हुई नजर आएंगी. 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी आ गई है. इस बार ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. IPL Auction 2023: कल होगा आईपीएल ऑक्शन, जानें इस नीलामी में कौन रहेगा सबसे युवा और सबसे उम्रदराज प्लेयर

जयदेव उनादकट

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 19 विकेट हासिल किए थे और अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. उनादकट घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. जयदेव उनादकट ने 12 साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की हैं. ऐसे में जयदेव उनादकट को आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती हैं.

एन जगदीशन

नारायण जगदीशन ने तो इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की है. एन जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैचों में 830 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने लगातार पांच लिस्ट-ए शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था. एन जगदीशन के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल ऑक्शन में इस बार बड़ी बोली लग सकती हैं.

समर्थ व्यास

सौराष्ट्र के बल्लेबाज समर्थ व्यास ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में सात मैचों में 177.40 की स्ट्राइक-रेट के साथ 314 रन बनाए थे. विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 10 मैचों में 443 रन बनाए थे. ऐसे में इस बार आईपीएल ऑक्शन में समर्थ व्यास पर पैसों की बारिश हो सकती हैं.

रोहन कुन्नूमल

केरल के सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नूमल ने हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में सात मैचों में 131.84 की स्ट्राइक-रेट के साथ 414 रन बनाए थे. रोहन कुन्नूमल पर भी कुछ टीमें बड़ा दांव लगा सकती हैं.

विद्वत कवेरप्पा

कर्नाटक के तेज गेंदबाज विद्वत कवेरप्पा ने घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रखा है. मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने 6.36 की इकॉनमी से 18 विकेट हासिल किए थे. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 3.63 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट हासिल किए थे. ऐसे में विद्वत कवेरप्पा को आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती हैं.

Share Now

\