IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन से पहले कुछ ऐसी है RCB की टीम, इन खिलाड़ियों पर लगा सकती हैं बड़ी बोली, जानें अहम चीज़ें
आरसीबी (Photo Credits: IPL/Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी टीमें तैयारी में लगी हुई हैं. इस आईपीएल ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस बार एक स्पेशल रणनीति के साथ मैदान पर नजर आ सकती है. आरसीबी ने अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया है. इस बार टीम पहली ट्रॉफी की उम्मीद में कुछ खास रणनीतियां बनाएगी. हर बार बल्लेबाज़ी में मजबूत नजर आने वाली आरसीबी, गेंदबाज़ी में मात खा जाती है. इस बार टीम ने आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले महज पांच खिलाड़ियों को ही रिलीज किया है. फिलहाल आरसीबी को 9 खिलाड़ियों की जरूरत है. इसमें 7 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी हैं.

आईपीएल ऑक्शन में इस बार भाग लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 प्लेयर्स शामिल हैं. इन 405 प्लेयर्स में 273 भारतीय और 132 विदेशी हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. IND W vs AUS W 5th T20 Live Streaming: आज खेला जाएगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टी20 मुकाबला, घर बैठे ऐसे उठाएं मैच का लुत्फ

आईपीएल ऑक्शन से पहले ऐसी है केकेआर की टीम:- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), शाहबाज अहमद, फिन एलेन, आकाश दीप, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, डेविड विली.

आरसीबी पर्स वैल्यू: 8.75 करोड़ रुपए

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

इस सीज़न आरसीबी गेंदबाज़ों पर ज़्यादा फोकस करना चाहेगी. 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल ऑक्शन के लिए आरसीबी के पास 8.75 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू मौजूद है. इस रकम में आरसीबी को 9 खिलाड़ी खरीदने हैं. इनमें दो विदेशी खिलाड़ियों में आरसीबी सबसे पहले अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ वेन पार्नेल को अपने खेमे में शामिल करने का प्रयास करेगी. आईपीएल ऑक्शन के लिए पार्नेल की बेस प्राइज़ 75 लाख रुपए है. इसके अलावा टीम इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद को टीम में एक अच्छा ऑप्शन. 2 करोड़ की बेस प्राइज़ वाले आदिल राशिद ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाज़ी की थी.

पहले से ही टीम हैं मजबूत

बता दें कि फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम आरसीबी पहले से ही काफी मजबूत नजर आ रही है. 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने किसी बड़े और अहम खिलाड़ी को रिलीज नहीं किया था. टीम में विराट कोहली और फिन ऐलन ओपनिंग जिम्मेदारी संभालने के लिए मौजूद हैं. इसके अलावा मध्य क्रम में टीम के पास कप्तान फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, शाहबाज़ अहमद और फिनिशर के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज़ पहले से ही मौजूद हैं.

आरसीबी का गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट हमेशा से ही परेशान रहा है. हालांकि टीम में बतौर तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जोश हेज़लवुड, डेविड विली मौजूद हैं. ऐसे में पार्नेल के आने से टीम को और मज़बूती मिल सकती हैं. वहीं स्पिनर्स में टीम के पास वानिंदु हसरंगा जैसा दिग्गज गेंदबाज़ पहले से ही मौजूद है. ऐसे में आदिल राशिद टीम स्पिन विभाग में मज़बूती प्रदान करेंगे.

आईपीएल ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को आरसीबी ने किया रिलीज:- जेसन बेहरनडॉर्फ (ट्रेडेड), शेरफेन रदरफोर्ड, चामा मिलिंद, अनेश्वर गौतम, लवनिथ सिसोदिया.