IPL Auction 2023: इन 10 खिलाडियों पर रहेगी सभी की नजर, नीलामी में मिल सकता है छप्पर फाड़ पैसा
आईपीएल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस सीजन के लिए शुक्रवार यानी 23 दिसंबर को कोच्चि (Kochi) में ऑक्शन का आयोजन किया गया हैं. इस बार आईपीएल की नीलामी में मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, सैम करन, केन विलियमसन जैसे कई धुरंधर खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऐसे में इस ऑक्शन में कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनपर सबसे बड़ी बोलियां लगाई जा सकती हैं.

इस बार ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. IND vs BAN 2nd Test: दूसरे टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा-आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में कपिल देव और सचिन तेंदुलकर को छोड़ देंगे पीछे

इन 10 दिग्गजों पर लग सकती हैं बड़ी बोली

मयंक अग्रवाल

साल 2022 में केएल राहुल जब मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स से अलग हुए तो पंजाब ने मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान चुन लिया. पिछले आईपीएल में मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स के लिए 13 मैच खेले और महज 196 रन ही बना सकें. हालांकि साल 2018 में टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल जब पहली बार पंजाब किंग्स से जुड़े थे तो लगातार बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. इस ऑक्शन में मयंक अग्रवाल पर बड़ी बोली लग सकती हैं.

सैम करन

इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. सैम करन इस समय जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा सैम करन आईपीएल में पंजाब किंग्स और सीएसके के लिए खेल चुके हैं. सैम करन को ऑलराउंडर क्षमता की वजह से ऑक्शन में काफी पैसे मिल सकते हैं. इस ऑलराउंडर को तकरीबन सभी टीमें अपने साथ जोड़ना चाहेगी.

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड टीम को टी20 वर्ल्ड कप में जीत दिलाने वाले खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने भी आईपीएल ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइस 2 करोड़ तय किया है. बेन स्टोक्स काफी अनुभवी और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. आईपीएल में आल राउंडर बेन स्टोक्स ने अबतक 43 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 920 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि वह आईपीएल में 2 शतक भी लगा चुके हैं. इस बार ऑक्शन में बेन स्टोक्स पर सबसे ज्यादा बोली लग सकती हैं.

अजिंक्य रहाणे

इस लिस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी हैं. केकेआर ने आईपीएल ऑक्शन 2023 से पहले अजिंक्य रहाणे को रिलीज कर दिया. अजिंक्य रहाणे ने अब तक आईपीएल में 158 मैचों के 148 पारियों में 4074 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं. ऐसे में इस बार आईपीएल ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे पर पैसों की बारिश हो सकती हैं.

इसके अलावा इस लिस्ट में केन विलियमसनम जेसन होल्डर, निकलेस पूरन, मनीष पांडेय, शाबिक अल हसन और रिले रोसौव का भी नाम शामिल हैं. शुक्रवार को होने वाले आईपीएल ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. इन धुरंधरों पर जमकर पैसों की बरसात हो सकती हैं.