IPL Auction 2021: राजस्थान रॉयल्स ने Chris Morris को सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बनाया, 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा
Chris Morris (Photo Credits-PTI)

चेन्नई, 18 फरवरी : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस (Chris Morris) को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया. इसके साथ मौरिस आईपीएल में सबसे अधिक पैसा पाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले 2013 सीजन के लिए हुई नीलामी कोलकाता ने 15.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. मोरिस का बेस ब्राइस 75 लाख रुपये था. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सबसे पहले उनके लिए बोली लगाई. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर भी मोरिस को फिर से अपने साथ जोड़ने के लिए कूद पड़ा.

आरसीबी मोरिस के लिए सात करोड़ रुपये तक की बोली लगा चुका था, लेकिन मुंबई भी पीछे नहीं थी और उसने दक्षिण अफ्रीका आलराउंडर के लिए नौ करोड़ रुपये तक की बोली लगा दी. लेकिन पंजाब किंग्स मोरिस को अपने जोड़ने के लिए इतना बैचेन था कि वह उन्हें 16.25 करोड़ रुपये तक देने के लिए तैयार हो गया था. इस बोली के साथ ही मोरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने को तैयार थे. राजस्थान रॉयल्स ने फिर 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया. मोरिस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के लिए खेल चुके थे. यह भी पढ़ें : IPL Auction 2021: आईपीएल नीलामी में RCB ने ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ रूपये में खरीदा

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भारत के युवराज सिंह हैं, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स (उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स) ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. यह आईपीएल का एक रिकार्ड है. सीजन 14 के लिए जब नीलामी शुरू हुई तो आस्ट्रेलिया के ऑलराउंड़र ग्लैन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था लेकिन मौरिस ने उनका रिकार्ड तोड़ दिया.