IPL Auction 2021: शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व बल्लेबाज और बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा.

शाकिब अल हसन (Photo Credits ANI)

चेन्नई, 18 फरवरी : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व बल्लेबाज और बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib al hasan) को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. शाकिब का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. पंजाब किंग्स ने सबसे पहले शाकिब को 2.2 करोड़ रुपये लिए बोली लगाई.

लेकिन फिर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शाकिब को 3.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ लिया. यह भी पढ़ें : IPL Auction 2021: राजस्थान रॉयल्स ने शिवम दुबे को 4.4 करोड़ में खरीदा

बीते सीजन में शाकिब प्रतिबंध के कारण आईपीएल में अपनी सेवाएं नहीं दे सके थे. अब वह इंटरनेशनल और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लौट चुके हैं.

Share Now

\