IPL: एमएस धोनी के बाद ये धुरंधर खिलाड़ी बन सकता हैं सीएसके का अगला कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. रिटेंशन की बात करें तो सीएसके ने आलराउंडर रविंद्र जडेजा 16 करोड़ रूपये में रखा गया है. सीएसके ने कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ रूपये की राशि में रिटेन किया गया है. आलराउंडर मोइन अली को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के फाइनल में सीएसके (CSK) ने केकेआर (KKR) को हराकर चौथी बार खिताब पर कब्ज़ा किया. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले सभी टीमों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर दिया हैं. अब सबकी निगाहें अगले साल होने वाले आईपीएल (IPL) मेगा ऑक्शन पर हैं. आईपीएल में सीएसके (CSK) सबसे सफल टीमों में से एक है. सीएसके ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. एमएस धोनी (MS Dhoni) का ये आखिरी सीजन हो सकता हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता हैं कि धोनी के बाद सीएसके का कप्तान किसे बनाया जाएगा? IPL 2022: 6 साल बाद आईपीएल में वापसी कर सकता हैं ये घातक गेंदबाज, अपनी गेंदबाजी से मचाया है कोहराम
एमएस धोनी की गिनती दुनिया के महानतम कप्तानों में होती है. धोनी विकेट के पीछे रहकर गेंदबाजों को सही सलाह देते हैं. उनकी डीआरएस लेने की कला से सभी अच्छी तरह वाकिफ हैं. धोनी ने आईपीएल के 204 मैचों में कप्तानी की हैं और इस दौरान उन्होंने 121 मैच जीते हैं. धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था और वह आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं.
एमएस धोनी की जगह टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा सीएसके के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार है, क्योंकि इस साल मौजूदा रिटेंशन में जडेजा को धोनी से ज्यादा पैसे में रिटेन किया गया है. जडेजा अपनी शानदार बैटिंग के साथ-साथ घातक बॉलिंग के लिए भी जाने जाते हैं. फिल्डिंग में उनका कोई भी सानी नहीं है.
आईपीएल 2021 में आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन तक कूट डाले. आईपीएल में जडेजा ने कुल 200 मैचों में 2386 रन बनाए हैं और 127 विकेट भी हासिल किए हैं. दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा 2012 से ही सीएसके से जुड़े हुए हैं. उन्होंने टीम के साथ तीन आईपीएल ट्रॉफी भी जीती हैं.
महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. रिटेंशन की बात करें तो सीएसके ने आलराउंडर रविंद्र जडेजा 16 करोड़ रूपये में रखा गया है. सीएसके ने कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ रूपये की राशि में रिटेन किया गया है. आलराउंडर मोइन अली को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है.