IPL 2025 Retention: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में आएंगे ऋषभ पंत? दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन; देखें रिपोर्ट

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जाने वाले बड़े नामों में से एक हो सकते हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो को मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली कैपिटल्स के मालिक और पंत के बीच रिटेंशन को लेकर पिछले कई महीनों से चल रही बातचीज बेनतीजा रही.

Delhi Capitals (Photo: IPL/BCCI)

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जाने वाले बड़े नामों में से एक हो सकते हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो को मिली जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली कैपिटल्स के मालिक और पंत के बीच रिटेंशन को लेकर पिछले कई महीनों से चल रही बातचीज बेनतीजा रही. दिल्ली ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है वह हैं: अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल. यह भी पढें: IPL 2025 Retention Live Streaming: आईपीएल रिटेंशन की कल आखिरी तारीख, जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग; अभी नोट कीजिए टाइम और डेट

यानी दिल्ली के पास अब दो आरटीएम का विकल्प रहेगा, उम्मीद की जा रही है कि वे इसका इस्तेमाल पंत को वापस लाने के लिए कर सकते हैं. पंत 2016 से ही दिल्ली के साथ हैं और 2022 में वह इस फ्रेंचाइजी के कप्तान भी बन गए थे.

तीन कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने के बाद दिल्ली के पर्स से कम से कम 47 करोड़ रुपये कट जाएंगे. (18+14+11+4) यानी मेगा ऑक्शन में उनके पास अब 73 करोड़ रुपये बचेंगे.

 

Share Now

\