IPL 2025: RCB ने आईपीएल में 10 साल बाद दोहराया यह कारनामा, अपने सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने रविवार (27 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में अपनी सातवीं जीत के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. आरसीबी के अब 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने रविवार (27 अप्रैल) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में अपनी सातवीं जीत के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया. आरसीबी के अब 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हो गए हैं. आरसीबी इस साल शानदार प्रदर्शन की है, जहां उनकी टीम में हर एक खिलाड़ी अपना प्रभाव छोड़ा है. आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को उसी के घर में हराकर आईपीएल 2025 में घर से बाहर अपनी छठी जीत दर्ज की. जबकि कुलमिलकर यह उनकी सातवीं जीत थी. इस जीत के साथ उन्होंने 10 साल के बाद इस लीग में अपने सर्वकालिक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.

यह भी पढें: BAN vs ZIM 2nd Test 2025 Day 1 Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, जिम्बाब्वे ने 9 विकेट खोकर बनाए 227 रन, तैजुल इस्लाम ने झटके 5 विकेट

बता दें की आरसीबी ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर घर से बाहर. उन्होंने अपने सात मैचों में से घर से बाहर सभी छह मैच जीते हैं. घर से बाहर खेलते हुए किसी एक सीजन में उनकी ये सबसे ज़्यादा जीत हैं. जो 2015 सीजन के उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर्ली है और अब यह टूटने के बेहद करीब है. आईपीएल 2015 में विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने घर से बाहर नौ में से छह मैच जीते थे.इस साल रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम के पास अब इस सीजन में सिर्फ़ एक ही मैच बचा है. जो उसे 9 मई (शुक्रवार) को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ खेलना है. जहां तक ​​रिकॉर्ड की बात है, आरसीबी ने आईपीएल 2011 और 2012 में दो बार पहले भी एक सीजन में पांच मैच जीते थे.

एक ही आईपीएल सीज़न में आरसीबी के लिए घर से बाहर सबसे ज़्यादा जीत

2015 में 6 जीत (9 गेम)

2025 में 6 जीत (6 गेम)*

2011 में 5 जीत (10 गेम)

2012 में 5 जीत (8 गेम)

दूसरी ओर, आरसीबी अपने घरेलू मैदान बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी उतना ही खराब प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने अब तक इस मैदान पर चार मैच खेले हैं और केवल एक में जीत दर्ज की है. भले ही वे इस सीजन में अंक तालिका में शीर्ष पर हैं. लेकिन उन्हें लीग चरण के अंत में घर पर अंक हासिल करने का कोई तरीका खोजना होगा. आरसीबी को अपने बचे हुए चार मैचों में से तीन मैच घर पर खेलने हैं और अगर उन्हें न केवल प्लेऑफ बल्कि टॉप टू में जगह बनानी है, तो टीम को अपनी क्षमता बढ़ानी होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W T20 Stats: WPL में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

\