IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम, यहां देखें आंकडे़

मुंबई इंडियंस ने रविवार 27 अप्रैल को वानखेड़े में लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया है. शानदार ऑल-अराउंड प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 54 रनों से हराया और आईपीएल 2025 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की.

Mumbai Indians (Photo: X/@mipaltan)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने रविवार 27 अप्रैल को वानखेड़े में लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया है. शानदार ऑल-अराउंड प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने लखनऊ को 54 रनों से हराया और आईपीएल 2025 में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की. जबकि जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने शानदार गेंदबाजी की. जिससे मुंबई ने लखनऊ पर बड़ी जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस ने अब लगातार अपने पिछले पांच मैच जीते हैं. इससे वे अंक तालिका में पांचवें स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. इस बीच, LSG ने अब अपने पिछले चार में से तीन आईपीएल मैच गंवाए हैं. मुंबई ने अब 10 मैचों में 6 जीत और चार हार के साथ 12 अंक हो गए हैं. वहीं लखनऊ के 10 अंक हैं.

यह भी पढें: MI vs LSG TATA IPL 2025 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराया, जसप्रीत बुमराह ने चटकाए चार विकेट, देखें स्कोरकार्ड

बता दें की मुंबई इंडियंस की आईपीएल में यह रिकॉर्ड तोड़ जीत है. वे टूर्नामेंट के इतिहास में 150 मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई हैं. उन्होंने पांच बार चैंपियन चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और तीन बार चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को पीछे छोड़ दिया है. चेन्नई के आईपीएल अभी तक कुल 140 जीत हैं. जबकि कोलकाता के 134 जीत हैं.

आईपीएल इतिहास में किसी टीम की सबसे ज़्यादा जीत:

1 - मुंबई इंडियंस: 150 जीत

2 - चेन्नई सुपर किंग्स: 140 जीत

3 - कोलकाता नाइट राइडर्स: 134 जीत

4 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 129 जीत

5 - दिल्ली कैपिटल्स: 121 जीत

मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हैं. रयान रिकेल्टन ने 58रन और सूर्यकुमार यादव ने 54 ऋणों ताबड़तोड़ पारी खेली. जवाब में लखनऊ की टीम 161 रन पर सिमट गई. मुंबई की ओर से गेंदबाजी में बुमराह को चार विकेट मिले. जबकि लखनऊ की ओर से आयुष बडोनी ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए.

Share Now

Tags

Avesh Khan bosch cricketer bosch mumbai indians c bosch Corbin Bosch Digvesh Rathi hardik pandya IPL 2025 ipl cricket mi vs lsg 2025 ipl mi vs lsg IPL stats lsg mi LSG vs MI 2025 lsg vs mi 2025 scorecard lucknow super giants vs mumbai indians match scorecard Mayank Yadav mi bs lsg mi lsg mi v lsg mi va lsg mumbai-lucknow match mi versus lsg MI vs LSG mi vs lsg 2025 mi vs lsg live MI vs LSG Live Score mi vs lsg live score today mi vs lsg score mi vs lsg scorecard mi vs lsg team mi vs lsg today match mi vs lsg toss MI बनाम LSG mivs lsg mum vs lsg Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants mumbai indians vs lucknow super giants match mumbai indians vs lucknow super giants match scorecard mumbai indians vs lucknow super giants players mumbai indians vs lucknow super giants standings Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Stats mumbai indians vs lucknow super giants timeline mumbai versus lucknow mumbai vs lsg Mumbai vs Lucknow mumbai-lucknow Prince Yadav rickelton Rohit Sharma Ryan Rickelton Super Giants vs Indians Suryakumar Yadav wankhede stadium pitch report in hindi Where To Watch Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Will Jacks इंडियंस बनाम सुपर जायंट्स कॉर्बिन बॉश क्रिकेट मैच जसप्रीत बुमराह मयंक यादव मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स रयान रिकेल्टन विल जैक्स सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या

\