IPL 2025: जितेश शर्मा ने दिनेश कार्तिक को दिया 85 रनों की धमाकेदार पारी का श्रेय, जानें क्या बोले

जितेश शर्मा आईपीएल-2025 के 70वें मैच में आरसीबी की जीत के नायक रहे. उन्होंने 33 गेंदों में 85 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. आरसीबी ने अपने इस खिलाड़ी की तूफानी पारी के दम पर 6 विकेट से जीत हासिल की और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर अपना कब्जा जमा लिया.

Jitesh Sharma (Photo: X/RCB)

नई दिल्ली, 28 मई: जितेश शर्मा आईपीएल-2025 के 70वें मैच में आरसीबी की जीत के नायक रहे. उन्होंने 33 गेंदों में 85 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. आरसीबी ने अपने इस खिलाड़ी की तूफानी पारी के दम पर 6 विकेट से जीत हासिल की और प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर अपना कब्जा जमा लिया. आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में जगह बना ली है, जहां 29 मई को उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा. ये मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में खेला जाना है. जितेश शर्मा ने अपनी इस शानदार पारी का श्रेय बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक को दिया है। जितेश ने बताया कि उन्हें दिनेश कार्तिक ने 'गेंद पर नजर बनाए रखने और सामान्य क्रिकेट शॉट्स खेलने' की सलाह दी थी, जिसने उन्हें बेहतरीन पारी खेलने में मदद की.

यह भी पढें: KS vs KRM Dream11 Team Prediction: आज कुवैत स्वीडिश और ऐस केआरएम के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें बेस्ट ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन

जितेश की इस पारी की बदौलत आरसीबी ने 228 रनों का टारगेट आठ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जितेश ने मयंक अग्रवाल (41 नाबाद) के साथ 107 रनों की नाबाद साझेदारी भी की.

जितेश ने आईपीएलटी20डॉटकॉम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “मेरे पास कोई खास कैलकुलेशन नहीं था. मैंने डीके (दिनेश कार्तिक) से बात की और उन्होंने कहा, ‘बस बॉल को देखते रहो और सामान्य क्रिकेट शॉट खेलो और मैच को अंत तक ले जाओ. अगर तुम खेलते रहोगे, तो मैं मानता हूं कि तुम मैच खत्म करोगे.’

जितेश ने कहा कि हम पहले ही हर गेंदबाज की योजना बना चुके थे- क्या कर सकते हैं। मैं बार-बार खुद को वही याद दिला रहा था. जब जितेश से मयंक अग्रवाल की सलाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “वह मुझे बता रहे थे कि क्या करना है. वह बार-बार मुझे बता रहे थे कि मैच में क्या चल रहा है, क्योंकि मैं अपने जोन में था. मयंक मुझे सही शेप दे रहे थे और रन चेज में गाइड कर रहे थे.”

आपको बता दें कि यह आईपीएल इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज था. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी लक्ष्य के करीब पहुंच कर भी हार गई थी.

जितेश ने अंत में कहा, “जब सब कुछ अच्छा चल रहा हो, तो एक स्पीड ब्रेकर आना जरूरी होता है, क्योंकि तभी आपको एक झटका लगता है और पता चलता है कि आप कहां गलत जा रहे हैं. हमारे लिए पिछला मैच वही झटका था. उसके बाद हर किसी में भूख दिखने लगी, जैसे ये करो या मरो मुकाबला बन गया और सभी का ए गेम धीरे-धीरे बाहर आने लगा.”

 

Share Now

संबंधित खबरें

RR Up for Sale: IPL फ्रेंचाइज़ी बाज़ार में RCB के साथ अब Rajasthan Royals की बिक्री पर मचा शोर, 2 अरब डॉलर की वैल्यूएशन की चर्चा तेज़

Bangladesh A vs India A, 1st Semi-Final Live Toss And Scorecard Update: दोहा में इंडिया के कप्तान जितेश शर्मा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Bangladesh A vs India A, 1st Semi-Final Match Winner Prediction: आज इंडिया ए बनाम बांग्लादेश ए के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Bangladesh A vs India A, 1st Semi-Final Match Pitch Report And Weather Update: दोहा में टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या बांग्लादेश के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, 'महा' मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\