
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में इतिहास रचते हुए 13 साल के वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें इस प्रतिष्ठित लीग में जगह मिली है. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा. इस युवा खिलाड़ी के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी बोली लगाई थी, लेकिन अंत में राजस्थान ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया. वैभव सूर्यवंशी को महज 13 साल और 360 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। यह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी की नीलामी का रिकॉर्ड है. राजस्थान रॉयल्स का युवा खिलाड़ियों पर भरोसा करने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है और सूर्यवंशी का चयन इस परंपरा को और मजबूत करता है. वैभव के प्रतिभा को लेकर क्रिकेट जगत में पहले से ही काफी चर्चा हो रही थी और अब आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेंगी. यह भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में जब अंपायरिंग फैसले पर उठे सवाल; MS धोनी, विराट कोहली, ऋषभ पंत से लेकर हेनरिक क्लासेन जता चुके नाराजगी
राजस्थान रॉयल्स हमेशा से युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए जानी जाती रही है. इससे पहले संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग जैसे युवा सितारों ने राजस्थान की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है।. वैभव सूर्यवंशी का चयन राजस्थान के इसी रणनीति का हिस्सा है. आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी और अन्य युवा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं.
अन्य युवा सितारे भी IPL में चमकने को तैयार
वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स): महज 13 साल और 360 दिनों की उम्र में वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास में सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के साथ कड़ी बोली के बाद ₹1.1 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. रॉयल्स की पहचान हमेशा से युवा प्रतिभाओं को मौका देने के लिए रही है, और सूर्यवंशी का चयन इस बात को साबित करता है कि टीम भविष्य के क्रिकेट सितारों को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है.
सी. आंद्रे सिदार्थ (चेन्नई सुपर किंग्स): 18 वर्षीय सिदार्थ को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी टीम में शामिल किया है. सिदार्थ की आक्रामक बल्लेबाज़ी घरेलू क्रिकेट में चर्चा का विषय रही है. धोनी की छत्रछाया में उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का पूरा मौका मिलेगा.
क्वेना मफाका (राजस्थान रॉयल्स): राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के 18 वर्षीय तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को भी टीम में लिया है. मफाका ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी गति और स्विंग उन्हें राजस्थान की तेज़ गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा बनाएगी.
स्वस्तिक चिकार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 19 वर्षीय स्वस्तिक चिकार को अपनी टीम में शामिल किया है. चिकार एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं, जो घरेलू टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
मुशीर खान (पंजाब किंग्स): 20 साल के मुशीर खान को पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपनी टीम में शामिल किया है. सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर एक ऑलराउंडर हैं और अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं.