IPL 2024: इन आलराउंडर्स ने आईपीएल इतिहास में मचाया हैं कोहराम, एक दिग्गज ने तो दो बार जिताया वर्ल्ड कप; यहां देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडिया के स्टार आलराउंडर कायरन पोलार्ड इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. कायरन पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर में 189 मैच खेले हैं. इन मैचों की 171 पारियों में कायरन पोलार्ड ने 28.67 की औसत और 147.32 के स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए और बॉलिंग में 69 विकेट चटकाए हैं.

सीएसके (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन (Auction) के लिए हर टीम का पर्स पिछले साल के 95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया. आईपीएल 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर थी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), केकेआर (KKR), आरसीबी (RCB) समेत कई बड़ी टीमों ने 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है.

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने वाला है. आगामी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट फाइनल कर ली गई है. 1166 खिलाड़ियों ने इस ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 333 प्लेयर्स के नाम पर मुहर लग गई हैं. 19 दिसंबर को दुबई में इन 333 खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा. इनमें से केवल 77 धुरंधरों की ही किस्मत चमकेगी. IPL 2024 Auction: आगामी आईपीएल ऑक्शन के लिए 333 प्लेयर्स का हुआ ऐलान, 2 करोड़ की बेस प्राइस में इतने खिलाड़ियों का नाम शामिल: जानें A टू Z डिटेल

आईपीएल 2024 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आईपीएल इतिहास में कुछ आलराउंडर ने कोहराम मचाया हैं. अपने प्रदर्शन से कई बार अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई हैं.

इन दिग्गज आलराउंडर्स ने बरपाया हैं कोहराम

कायरन पोलार्ड: आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडिया के स्टार आलराउंडर कायरन पोलार्ड इस लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. कायरन पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर में 189 मैच खेले हैं. इन मैचों की 171 पारियों में कायरन पोलार्ड ने 28.67 की औसत और 147.32 के स्ट्राइक रेट से 3412 रन बनाए और बॉलिंग में 69 विकेट चटकाए हैं.

आंद्रे रसेल: कोलकाता नाईट राइडर्स के घातक आलराउंडर आंद्रे रसेल लिस्ट में दूसरे पायदान पर मौजूद हैं. आईपीएल में अब तक आंद्रे रसेल ने 112 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 96 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 29 की औसत से 174 के स्ट्राइक रेट से 2262 रन स्कोर किए. वहीं, गेंदबाजी में 96 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

शेन वॉटसन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अपने आईपीएल करियर में 145 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान शेन वॉटसन ने 141 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 30.99 की औसत और 137.91 के स्ट्राइक रेट से 3874 रन बनाए. वहीं, शेन वॉटसन ने 105 पारियों में 92 विकेट झटके हैं.

शाकिब अल हसन: आईपीएल इतिहास में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने जमकर कोहराम मचाया हैं. शाकिब अल हसन ने अब तक 71 मैचों की 52 पारियों में 793 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 63 विकेट चटकाए हैं.

बेन स्टोक्स: आईपीएल में कहर बरपाने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 45 मुकाबलों की 44 पारियों में 935 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स ने गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट अपने नाम किए हैं.

रवींद्र जडेजा: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. रवींद्र जडेजा ने अपने आईपीएल करियर में 226 मैचों की 172 पारियों में 2677 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी रवींद्र जडेजा पीछे नहीं हैं. आईपीएल इतिहास में रवींद्र जडेजा ने अबतक कुल 152 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

Share Now

\