
IPL 2024 Playoff Scenario: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रही हैं. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को हरा दिया. इससे यह तय हो गया कि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ (Rajasthan Royals) में जगह बनाने में कामयाब हो गया. RR vs PBKS, IPL 2024 65th Match: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ में जा चुका है. वहीं, अब दो टीमों के लिए प्लेऑफ में ओर जगह है. इसके लिए बाकी बची हुई टीमों के लिए मौका है. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे अधिक चांस है तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए थोड़ी बहुत संभावना है.
यहां जानें किस टीम के लिए कितनी संभावना
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 13 मैचों में 12 अंक है. आरसीबी का रन रेट 0.387 है. अगर सनराइजर्स हैदराबाद की जीत होती है या बारिश की वजह से मैच ड्रॉ होता है कि उसे एक अंक मिलेगा. इस स्थिति में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चेन्नई सुपर किंग से आगे निकल जाएगी. सीएसके के खिलाफ आरसीबी की जीत के समीकरण ऐसे हैं कि यदि आरसीबी 200 रन बनाती है तो उसे कम से कम 18 रन से मैच को जीतना होगा.
वहीं, अगर आरसीबी की टीम 200 रन का पीछा कर रहे हो तो उन्हें 18.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी. इसे अलावा आरसीबी उस स्थिति में भी क्वॉलिफाई कर सकती है जब हैदराबाद अपने दोनों मैच हार जाए, इससे उसके 14 अंक ही रहेंगे. लेकिन यदि सीएसके के खिलाफ आरसीबी मैच हार जाती है या बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स: इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैचों में 14 अंक हैं. चेन्नई सुपर किंग्स का रन रेट 0.528 है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को आरसीबी को हरा देती है तो उसे प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा. अगर चेन्नई सुपर किंग्स 200 रन का पीछा करते हुए 18 रन से हारती है तो उसका रन रेट आरसीबी से बेहतर रहेगा, लेकिन यदि सुपर किंग्स इससे बड़े अंतर से मैच हारती है तो उसे यह उम्मीद करनी होगी कि हैदराबाद अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाए और उसका रन रेट में चेन्नई सुपर किंग्स से कम रहे. ऐसे में सीएसके और आरसीबी दोनों प्लेऑफ में क्वॉलिफाई कर सकती हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद: इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक है. सनराइजर्स हैदराबाद का रन रेट 0.406 है. अभी सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलना है. अगर सनराइजर्स हैदराबाद दोनों मैच हारती है तो उसे क्वॉलीफाई करने के लिए उम्मीद करनी होगी कि सीएसके की टीम आरसीबी को हरा दे और सनराइजर्स हैदराबाद का रन रेट दिल्ली कैपिटल्स से बेहतर रहे.
अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपने दोनों मैच हारती है और आरसीबी की टीम सीएसके को हरा देती है तो सिर्फ एक स्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में जा सकती है. जब सीएसके का रन रेट सनराइजर्स हैदराबाद से कम रहे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक स्थिति ऐसी भी बन रही है, जिसमें हैदराबाद अपने दोनों मैचों को एक रन से हार जाए और सीएसके को अपना मैच 42 रन से हारना होगा. हांलाकि, सनराइजर्स हैदराबाद अपने दोनों मैच जीत लेता है तो वह टॉप 4 में जगह बना लेगा.
राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में क्वॉलीफाई कर चुकी है. राजस्थान रॉयल्स के 16 अंक हैं और उसे पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने हैं. लेकिन अगर राजस्थान रॉयल्स को टॉप 2 टीम में बने रहना है तो उसे अपने बचे हुए दो मैचों में से कम से कम एक मैच को जीतना अनिवार्य हैं. अगर राजस्थान रॉयल्स अपने दोनों मैच हारता है तो हैदराबाद और सीएसके की टीम राजस्थान रॉयल्स से आगे निकल जाएगी.
दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपने सभी (14) मैच खेले हैं. पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स के 14 अंक है. टीम का रन रेट -0.377 है. माइनस में रन रेट होने से दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग ना के बराबर हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए उस समय मौका बन सकता है, जब 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में सीएसके की टीम आरसीबी को हरा दे. इसके साथ ही हैदराबाद अपने बचे हुए दोनों मैच बहुत बड़े अंतर से हार जाए, लेकिन ऐसे होना मुश्किल है.
लखनऊ सुपर जायंट्स: दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लीग से बाहर हो चुकी है. लखनऊ का रन रेट बहुत स्लो -0.787 है. लखनऊ का आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. उस मैच में लखनऊ की टीम मुंबई को 100 रन के बड़े अंतर से हरा भी देती है तो भी उसके रन रेट में सुधार होकर दिल्ली जैसा -0.351 हो जाएगा.