MA Chidambaram Stadium: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का आगाज कल यानी 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. ये मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इस मैदान पर पहले स्टेज के दौरान महज 2 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें उद्घाटन मैच के अलावा 26 मार्च को सीएसके (CSK) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
गत विजेता चेन्नई की टीम इस सीजन में अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान में उतरेगी. ऐसे में एमएस धोनी के कंधो पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी. आईपीएल के आगामी सीजन में भी एमएस धोनी अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ना चाहेंगे. Dhoni Stats Again RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है एमएस धोनी का प्रदर्शन, 'कैप्टन कूल' के आकंड़ो पर एक नजर
चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर
चिदंबरम स्टेडियम से जुड़ी खास जानकारी
चिदंबरम स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला फरवरी 1934 में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में खेला गया था. यह चेन्नई क्रिकेट टीम और सीएसके का होम ग्राउंड भी है. 5 बार की चैंपियन सीएसके की टीम घरेलू परिस्थितियों में और भी खतरनाक हो जाती है. इस मैदान पर आखिरी मैच आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर खेला गया था.
एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का मिजाज
चेन्नई की पिच में आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है. शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाज सतह का फायदा ले सकते हैं. इस मैदान पर आईपीएल में पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है. यहां सीएसके ने हाईएस्ट टीम स्कोर बनाया हैं. सीएसके ने साल 2010 में इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 246 रन बनाए थे. इस मैदान पर आरसीबी से सबसे कम स्कोर बनाए हैं. साल 2019 में सीएसके के खिलाफ आरसीबी की पूरी टीम महज 70 रनों पर सिमट गई थीं.
इस मैदान पर सीएसके का बोलबाला
बता दें कि इस मैदान पर अब तक चेन्नई सुपर किंग्स 64 मैच खेले हैं. इस दौरान सीएसके ने 45 मुकाबले जीते है, जबकि 18 में शिकस्त का सामना किया है. इनके अलावा 1 मैच टाई भी रहा है. धोनी की अगुवाई वाली टीम ने यहां अपने पिछले 4 में से 3 मैच जीते हैं. आरसीबी ने इस मैदान पर 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में आरसीबी को जीत मिली है. वहीं, 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
अब तक कुल 76 आईपीएल मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
चिदंबरम स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 46 मुकाबले (60.53 प्रतिशत) जीते हैं. वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 30 मुकाबलों में (39.47 प्रतिशत) जीत दर्ज की हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम दर्ज है. साल 2010 में मुरली विजय ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रन बनाए थे.