IPL 2024: एमएस धोनी-विराट कोहली से लेकर मिचेल स्टार्क-पैट कमिंस तक, जानें आईपीएल में किस खिलाड़ी को मिलेगी कितनी सैलरी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. 24.75 करोड़ रुपये के साथ मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी 20 करोड़ से ज़्यादा की कीमत पर खरीदा गया.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) के लिए ऑक्शन खत्म हो चुका है. इस मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई (Dubai) में स्थित कोका-कोला स्टेडियम (Coca-Cola Stadium) में किया गया था. इस ऑक्शन में आईपीएल (IPL) के कई पुराने रिकॉर्ड टूट गए. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी खिलाड़ी के नाम पर 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोली लगाई गई हो. IPL 2024: 'टी20 में पैट कमिंस का प्रदर्शन बड़े आईपीएल सौदे के लायक नहीं', महान तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी का बयान
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर खरीदा गया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. 24.75 करोड़ रुपये के साथ मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी 20 करोड़ से ज़्यादा की कीमत पर खरीदा गया. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने लिया. आईपीएल में एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को मोटी रकम मिलती हैं.
महेंद्र सिंह धोनी: आईपीएल के पिछले सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम आईपीएल 2024 के लिए 12 करोड़ की सैलरी दे रही है. सीएसके ने 2022 के मेगा ऑक्शन में कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने पिछली बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया था.
विराट कोहली: आईपीएल के पहले सीज़न से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आरसीबी की टीम आईपीएल के अगले सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये की सैलरी दे रही है. साल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने विराट कोहली को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
रोहित शर्मा: मुंबई इंडिंयस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को टीम आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 16 करोड़ रुपये की सैलरी दे रही है. 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस पांच बार ट्रॉफी जीत चुकी हैं.
मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने लंबे समय बाद आईपीएल में वापस कर रहे हैं. वापसी करते ही मिचेल स्टार्क ने कोहराम मचा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ देकर अपने स्क्वॉड में शामिल किया. मिचेल स्टार्क इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आईपीएल ऑक्शन 2024 में पैट कमिंस पर भी पैसों की बरसात हुई. पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50. करोड़ में खरीदा. पैट कमिंस टूर्नामेंट के दूसरे महंगे खिलाड़ी बने. हाल ही में पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जितवाया था.