आईपीएल ऑक्शन 2024 (Photo Credits: Twitter)
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया हैं. पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम आपस में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में 22 मार्च को होगा. फिलहाल 21 मैचों का शेड्यूल जारी हुआ है. MI-W vs RCB-W 19th Match: आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
आईपीएल के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे, जो अब ख़त्म हो गया है. आईपीएल का टेलीकास्ट अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार रखने वाली जियो सिनेमा पर पूरे शेड्यूल को 22 फरवरी को लाइव जारी कर दिया गया हैं. ये मुकाबला रात 8 बजे से चेपौक में खेला जाएगा.
हर फैन की अपनी-अपनी फेवरेट टीम जरूर होती है, जिसे सपोर्ट करने के लिए वह कई बार हद तक पार कर जाते है. मैच देखने स्टेडियम पहुंचे जबरा फैन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, जो अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने के लिए सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान पर भी पहुंच जाते हैं. ऐसे में फैंस को एक बार डिटेल में बताते हैं कि आईपीएल 2024 में कौन किस टीम की अगुवाई करेगा.
आईपीएल 2024 के लिए किसके हाथ में किस टीम की कमान
चेन्नई सुपर किंग्स: पांच बार की आईपीएल का खिताब जीत चुकी सीएसके की कप्तानी आईपीएल 2024 में भी एमएस धोनी के ही हाथों में हैं. इस बार शायद अपना आखिरी आईपीएल खेलने उतरेंगे. एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने साल 2010,2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया हैं.
दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी को लेकर अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता हैं. आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत वापसी करेंगे, लेकिन वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे या नहीं इसकी फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई हैं. अगर ऋषभ पंत दिल्ली टीम की कमान नहीं संभालते तो डेविड वॉर्नर ही दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता नाइट राइजर्स की कप्तानी आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर के कंधों पर होगी. पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे. पिछले सीजन में नीतीश राणा ने केकेआर की कप्तानी की थी.
लखनऊ सुपर जायंट्स: लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी केएल राहुल के पास ही है. आईपीएल के पिछले सीजन के दौरान क्वाड्रिसेप्स की चोट से जूझने के बाद केएल राहुल नहीं खेल पाए थे. केएल राहुल ने आईपीएल में 4000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
गुजरात टाइटंस: आईपीएल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस का नेतृत्व युवा स्टार शुभमन गिल करते नजर आएंगे. शुभमन गिल को गुजरात ने ट्रेड किया हैं. हार्दिक पंड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया.
मुंबई इंडियंस: आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने ट्रेड किया और उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान सौंपी गई हैं. रोहित शर्मा से मुंबई इंडियंस की कप्तानी छीनी गई.
पंजाब किंग्स: आईपीएल 2024 के लिए शिखर धवन को पंजाब किंग्स का जिम्मा सौंपा गया हैं. आईपीएल में 217 मैच खेतते हुए शिखर धवन ने 6,617 रन बनाए हैं. शिखर धवन आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
राजस्थान रॉयल्स: आईपीएल 2024 में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में शेन वार्न की अगुवाई में जीत के बाद से अभी तक खिताब नहीं जीता है. गुजरात टाइटंस से हारने से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम 2022 में खिताब की पहुंच में थी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस को ही सौंपी गई हैं. साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद से फाफ डु प्लेसिस को फ्रेंचाइजी ने ये जिम्मेदारी दी. 130 मैच खेलते हुए फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में 96 के उच्चतम स्कोर के साथ 33 अर्धशतक बनाए हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी में खिताब जिताने वाले पैट कमिंस आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद का नेतृत्व करते दिखाई देंगे. पैट कमिंस को आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन में एडन मार्कराम ने टीम की अगुवाई की थी.